February 13, 2022
2 फड से कुल 8,340 रूपये के साथ 15 गिरफ्तार
बिलासपुर. थाना कोनी क्षेत्र अंतर्गत ताश पत्ती पर रूपये पैसो की हार जीत का बाजी लगाकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर घटना के सबंध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को अवगत कराया गया, जो प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक, सरकण्डा, स्नेहिल साहू केे मार्गदर्शन पर निरीक्षक थाना प्रभारी सुनील तिर्की के कुशल नेतृत्व पर थाना कोनी के स्टाफ द्वारा ग्राम कछार रेत घाट के पास रेड कार्यवाही कर आरोपीगण प्रदीप खूटे, सुशील बघेल, महेन्द्र सूर्यवंशी, बलराम पटेल, बेदीलाल पटेल, विजय सूर्यवंशी, दीपक पटेल, राजा पात्रे सभी निवासी-कछार थाना कोनी जिला बिलासपुर से जुआ के फड से कुल जुमला रकम 3200 रूपये एवं 52 पत्ती ताश तथा ग्राम सेंदरी शराब भटटी के पास से आरोपीगण गौरीशंकर बंदे, अशोक सतनामी, मनोज सूर्यवंशी, आकाश पात्रे, बसंत केंवट, दीपक पात्रे, श्रीराम यादव सभी निवासी-कछार,
नाम आरोपी:- फड नं0 1
1 प्रदीप खूटे पिता लल्लूराम खूटे, उम्र 25 वर्ष
2.सुशील बघेल पिता संतोष बघेल उम्र 22 वर्ष
3.महेन्द्र सूर्यवंशी पिता विजय सूर्यवंशी, उम्र 24 वर्ष
4.बलरामप पटेल पिता राम पटेल, उम्र 31 वर्ष
5. बेदीलाल पटेल पिता संतोष पटेल, उम्र 34 वर्ष
6. विजय सूर्यवंशी पिता कैलाश सूर्यवंशी, उम्र 19 वर्ष
7.दीपक पटेल पिता मुखीराम पटेल, उम्र 28 वर्ष
8.राजा पात्रे पिता राजू पात्रे, उम्र 25 वर्ष
सभी निवासी-कछार थाना कोनी जिला बिलासपुर, सेंदरी थाना कोनी जिला बिलासपुर को रेड कार्यवाही कर 52 पत्ती ताश से रूपये पैसो का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर फड से कुल 5140 रूपये कुल जुमला रकम 8340 रूपये जप्त कर आरोपिगणों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।