October 16, 2021
सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी करते 15 सपड़ाए
बिलासपुर. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के द्वारा आगामी त्यौहार के मद्देनजर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी करने वालों तथा नशे की हालत में सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा कर माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) मंजू लता बाज के निर्देशन में आज दिनांक 16-10- 2021 को थाना तारबाहर से एक पुलिस टीम थाना क्षेत्र में रवाना किया गया थाl पुलिस टीम के द्वारा तारबाहर बस्ती के डीपूपारा तलाब के पास तथा अन्य स्थानों से सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी करने वाले 15आरोपियों को पकड़ा गयाl सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गयाl थाना तारबाहर पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार के मद्देनजर सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी कर माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगीl