15207 लोगों की सर्वे टीम ने जांच की विधायक शैलेष पांडे ने भी निरीक्षण किया


बिलासपुर.कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी राज्य और जिले अपने अपने स्तर पर जुटे हुए हैं। इसी बीच बिलासपुर जिले में जिस तरह डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है उस पैटर्न की प्रदेश भर में तारीफ हो रही है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने स्वयं अन्य जिलों को सुझाव दिया है कि वे इस मॉडल को फॉलो करें। बिलासपुर में रविवार से जारी डोर टू डोर सर्वे के तहत अब तक करीब 53000 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य संबंधी डाटा इकट्ठा किया गया है । इसी कड़ी में शुक्रवार को सर्वाधिक 34 टीम के 136 सदस्यों ने कुल 3324 घरों में पहुंचकर 15207 लोगों के आंकड़े इकट्ठा किया। शुक्रवार को टीम सरकंडा क्षेत्र के बंगाली पारा, जबड़ा पारा जोरा तालाब वंशकार मोहल्ला सतबहिनीया केवट मोहल्ला बलिहारी चौरसिया तालाब हनुमान मंदिर इमली भाठा जोगी आवास अटल आवास प्रधानमंत्री आवास मुक्तिधाम और आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर लोगों की जानकारियां इकट्ठा की और उन्हें आवश्यक सलाह दिए। निर्धारित फॉर्मेट में आंकड़े लिए गए । क्षेत्र में 11 लोग बुखार से पीड़ित पाए गए तो वहीं 26 ऐसे मिले जिन्हें खांसी की शिकायत है। एक मरीज ऐसा भी मिला जिसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। हालांकि इतने बड़े इलाके में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं पाया गया जिसने पिछले 2 महीने में विदेश यात्रा की हो और यही बात संदेह उत्पन्न कर रही है , जबकि 61 लोग ऐसे पाए गए हैं जिन्होंने इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया है। जिनमें 3 लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने हाल ही में कटघोरा का दौरा किया है। शुक्रवार को सर्वे टीम के साथ इस कार्य के निरीक्षण के लिए स्वयं बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे भी कांग्रेस नेता पंकज सिंह के साथ पहुंचे थे । इस क्षेत्र में ऐसे जो 3 लोग पाए गए हैं जिनका कटघोरा कनेक्शन है, उन्हें लेकर खास एहतियात बरती जा रही है ।प्रदेश में एक और मरीज डिस्चार्ज हो जाने के बाद अभी कोरोना के एक्टिव पेशेंट की संख्या 12 है ।हालांकि अब भी कुछ और टेस्ट रिपोर्ट आने शेष है, जिसके बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!