गुरुघासीदास कसेवादार संघ के तत्वावधान में 15 वा डोला यात्रा हुआ सम्पन्न

मुंगेली. दिनांक 28/04/2022को दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष व आम आदमी पार्टी की नेत्री राखी बिड़लान मुख्य वक्ता व अतिथि के तौर पर गुरुघासीदास सेवादार संघ के तत्वावधान में हर साल होने वाली डोला यात्रा व सम्मान सभा मे शामिल हुई। सभा की शुरुआत में प्रतीकात्मक डोला को राखी बिड़लान, लखन सुबोध के द्वारा फूल से स्वागत कर, गौरवशाली इतिहास को याद करके, नमन किया। डोला यात्रा बेमेतरा से शुरू होकर मुंगेली में समाप्त हुई व मुंगेली के आगर खेल मैदान में डोला यात्रा की सम्मान सभा की गई।

सभा मे भाषण की शुरुआत में राखी बिड़लान जी ने बाबा साहब अम्बेडकर व गुरुघासीदास जी याद करते हुए, नम किया फिर भाषण की शुरुआत करी। मुख्य वक्ता राखी बिड़लान ने कई साल से ढर्रे की राजनीति करने वालो पर सवाल उठाते हुए बोला कि हम बाबा साहब की संतान है, ऐसे में हमको बाबा साहब के मिशन के तहत, संगठित बनो, शिक्षित बनो और आगे बढ़ो कार्यक्रम लगातार करने की ज़रूरत है।
राखी बिड़लान ने यह भी बोला कि दलित समुदाय से लेकर तमाम पिछड़े समुदाय के लोगो को सालों तक मूर्ख बनाया गया है, हर बार संविधान को ताक पर रखकर जाति व उपजाति में हमको आपको बांटकर मात्र वोट की तरह इस्तेमाल किया गया, लेकिन अब हमको इससे बचना होगा, बिड़लान जी ने बोला कि अब से आपको किसी दल के लिए नही बल्कि खुद के लिए व अपने बच्चों के लिए साल के 365 दिन अच्छी स्कूल शिक्षा व समानता के लिए काम करना होगा।
राखी बिड़लान ने यह भी बोला कि बाबा साहब अम्बेडकर को सिर्फ 14 अप्रैल या 6 दिसंबर को ही याद बस नही करना है, बल्कि साल के हर दिन बाबा साहब के मिशन पर काम करने की ज़रूरत है, साथ साथ गुरुघासीदास जी के मिशन पर नज़दीक से समझकर, उसको भी अमल करने की ज़रूरत है। बिड़लान ने बोला कि जो भी बाबा साहब और गुरुघासीदास जी का मिशन है, वो काम मात्र दिल्ली की सरकार कर रही है।
गुरुघासीदास सेवादार संघ के संतोजक लखन लाल कुर्रे “सुबोड” जी के द्वारा GSS के बारे में बताया व डोला यात्रा का इतिहास बताया कि किस तरह से एक खास समुदाय पर सामंती सोच के लोग हावी रहे, और दलित वर्ग को डोली पर बैठने से मना किया गया था, और सतनाम आंदोलन के नेता भुजबल महंत जी के द्वारा डोला की शुरुआत करवाई गई,और तब जाकर आज शोषित समुदाय की महिला भी सम्मान से जी पाई है।
आदिवासी युवा नेता कोमल हुपेंडी ने भाषण की शुरू में गुरुघासीदास जी की व बाबा साहब को नमन करते हुए  जनता को संबोधित करते हुए बोला छत्तीसगढ़ में हमको एकजुट होने की ज़रूरत है, कई कई सालों से हमको बाटकर रखा गया है, छत्तीसगढ़ में दमन चरम पर है।
बारी बारी से बृजेन्द्र तिवारी, श्याम लाल साहू,घनश्याम साहू, दुर्गा झा सहित अन्य वक्तागण ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन गुरुघासीदास सेवादार संघ की विधिक सलाहकार प्रियंका शुक्ला, अधिवक्ता के साथ मोहर दास आर्य ने किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन हेतु दिनेश अनंत , अजय अनन्त, तामेश्वर द्वारा बारी बारी से किया गया।
कार्यक्रम में जीएसएस के कैडर के साथ साथ, तमाम सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल साहू, जसबीर सिंह,अंजोर दास,विशाल केलकर,अभिषेक मिश्रा,लीलावती लहरे, आशना जायसवाल, नरेंद्र भारती,गुलशन, नेतराम खांडे, हृतिका प्रसाद, रूपदास टन्डन, वीरेंद्र भारद्वाज अजय अनंत, सूरज अनंत, सूरज उपाध्याय, संतोष बंजारे, भागवत साहू, निकिता ठाकुर, शंकर कश्यप, इरफान सिद्दीकी, अनिल बच्चन, खगेश केवट, श्याम लाल साहू, घनश्याम साहू,सहित लगभग 1000 लोग उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!