16 वर्षीय नाबालिग के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को न्याायालय ने सुनाई सजा

File Photo

भोपाल.अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती कुमुदिनी पटेल के न्या यालय में पीडिता की लज्जा भंग करने के आशय से बुरी नियत से हाथ पकडकर छेडछाड के आरोपी मो.इकबाल उर्फ मो. इरफान पिता मो. अनवर उम्र 23 साल नि. भीमनगर जहॉंगीराबाद भोपाल को धारा 354 भादवि में 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500 रूपये के जुर्माने से दण्डित किया गया। शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री टी.पी. गौतम, श्रीमती मनीषा पटेल, एवं श्रीमती रचना श्रीवास्त व द्वारा की गई।

विशेष लोक अभियोजक श्रीमती मनीषा पटेल ने बताया कि दिनांक 21.01.14 को अभियोक्त्री आयु 16 वर्ष शाम लगभग 5 बजे कमला नेहरू स्कूहल से छुट्टी होने पर अपने घर जा रही थी तब पत्रकार भवन के आगे कालीमंदिर के पास मोहल्लेह का रहने वाला इकबाल ने आकर उसे रोका और कहने लगा कि उसे कुछ बात करनी है और अभियोक्त्री का हाथ बुरी नियत से पकड लिया। अभियोक्त्री चिल्लााई तथा हाथ छुडाकर घर की तरफ भागी। उसी समय अभियोक्त्रीह की मौसी का लडका आबिद मोटरसाईकिल से आ रहा था जिसे देखकर आरोपी इकबाल छुप गया। उसने घटना के संबंध में सारी बात अपने भाई को बतायी और वह अपने भाई के साथ घर पहुँची। अभियुक्तं इकबाल भी उनके घर गाडी से आया और उन्हेंप गंदी गंदी गालियां देने लगा और कह रहा था कि भाई के साथ क्योंउ आयी यदि उससे बात नहीं की तो जान से खत्म कर देगा। पुलिस द्वारा सूचना पर उक्तस अपराध थाना जहॉंगीराबाद के अपराध क्रमांक 67/14, धारा 354 भादवि एवं 7/8 पाक्सोन एक्टत के तहत पंजीबद्ध किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!