164 जोड़ी जूतों के साथ अमेरिकी संसद के सामने नर्सों का प्रदर्शन
वाशिंगटन. अमेरिकी संसद (Ameircan Congress) के सामने नर्सों के एक संगठन ने 164 जोड़े जूते रखकर महामारी में मारे गए विभागीय सहकर्मियों को याद किया. नर्सिंग यूनियन ने महामारी से निपटने के लिये संसद में बिल पारित करा कर एक बड़े राहत पैकेज भी मांग की. वाशिंगटन में काम करने वाली नर्स स्टीफेन सिम्स ने कहा कि दो महीने पहले वो अपने सहयोगियों के साथ इसी जगह 88 जोड़े जूते लेकर खड़े थे. क्योंकि तब तक उनके 88 साथियों की जान लोगों को बीमारी से बचाने के दौरान गई थी.
उन्होंने कहा कि आज वो 164 जोड़े जूतों के साथ यहां महामारी में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ सरकार को ये बताने आए हैं किस तरह प्रशासन कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) की जान बचाने में नाकाम साबित हुआ और यही वजह है कि डेढ़ लाख से ज्यादा नर्सों वाली यूनियन नेशनल नर्स यूनाइटेड को संसद के बाहर प्रदर्शन करने उतरना पड़ा.
डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स यानी प्रतिनिधि सभा में मई महीने के दौरान 3 ट्रिलियन डॉलर का हीरोज एक्ट पास किया था.
लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप की रिपबल्किन पार्टी के नियंत्रण वाले अमेरिकी संसद के उच्च सदन कांग्रेस में इससे संबंधित नया प्रस्ताव अटका पड़ा है. इस बिल के जरिये कोरोना महामारी के दौरान जूझने वाले कर्मचारियों को वित्तीय मदद मिलने में आसानी होती. वहीं देश की अर्थव्यवस्था को भी इस बिल के जरिये सहारा मिलता इसी के साथ कोरोना के खिलाफ देश को बचाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बड़ी राहत मिलती. अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते रिकॉर्ड 1 लाख 44 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं. वहीं अब तक करीब 40 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.