June 15, 2022
निगम के 18 कर्मचारियों को 4 माह से नहीं मिला वेतन, कलेक्टर से लगाई गुहार
बिलासपुर. छ.ग. संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम के 18 ठेकाकर्मचारियों को 04 महीने का भुगतान नहीं होने के कारण कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । नगर निगम के 18 कर्मचारियों का 2021 जनवरी से लेकर अप्रैल तक का भुगतान ठेकेदार द्वारा नहीं किया गया है। सिद्धी विनायक कंस्ट्रकशन पूर्व पार्षद रमेश जायसवाल जनवरी से लेकर अप्रैल तक का भुगतान नहीं किया गया है जिसकी शिकायत अपर आयुक्त नगर निगम बिलासपुर की जा चुकी है एवं महापौर को भी इससे अवगत कराया जा चुका है l उसके बाद भी आज तक 18 ठेकाकर्मचारियों को 04 महीने का वेतन नहीं दिया गया है। जिससे की ठेकेदार कर्मचारी बहुत ज्यादा आक्रोशित हैं। इसलिए कलेक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द भुगतान करने की विनती कर रहे हैं। अगर शीघ्र ही उनका भुगतान नहीं किया जाता है तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन कया जायेगा। सचिन शर्मा की अध्यक्षता में सुनील साहू, लक्ष्मी पटेल, आकाश सिंह ठाकुर, दिगम्बर सिंह, राजकुमारं पोर्ते, बद्रीप्रसाद, राजेश कुमार साहू जितेन्द्र, उमेश शास्त्री, श्याम किशोर, योगेश कुमार साहू उपस्थित थेl