May 7, 2022
सिंचाई पंप फीड़रों में 18 घंटे विद्युत प्रदाय
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता एस.के.दुबे ने बताया बिलासपुर वृत्त के अंतर्गत कार्यपालन यंत्री (संचा./संधा.) संभाग बिलासपुर, मुंगेली तथा पेण्ड्रारोड़ से उपलब्ध जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा जारी नियमानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित कृषि पंप कनेक्शन के फीड़रों में शाम 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक ही बिजली बंद की जाती है। इसके अतिरिक्त बिजली बंद नही की जा रही है। तकनीकी एवं प्राकृतिक कारणों से कभी-कभी विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है जिसे त्वरित सुधार लिया गया है। श्री दुबे ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कृषि पंप कनेक्शनधारी एवं आम उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।