April 6, 2022
18 रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया
बिलासपुर. गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 के दौरान उत्कृष्ट सेवा के लिए कुल 459 रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को सम्मानित किया गया है , जिनमे से 334 रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक और 125 रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को अति-उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है । महानिदेशक / रेलवे सुरक्षा बल ने सभी पुरस्कार विजेताओं को इस पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है और कहा है कि गृह मंत्रालय ने उनकी मेधावी सेवा और कर्तव्य के प्रति समर्पण के सम्मान में पदक देकर उनका सम्मान बढ़ाया है और उनकी हौसला अफज़ाई की है । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 18 रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक और 08 रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को अति-उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आईजी सह महानिरीक्षक श्री अमिय नन्दन सिन्हा ने भी पुरस्कार प्राप्त करने वाले बल सदस्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और कहा है कि इन पुरस्कारों से बल सदस्यों का मनोबल बढ़ता है और अन्य बल सदस्यों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है । पुरस्कार विजेताओं मे रेलवे सुरक्षा बल मुख्यालय मे तैनात स्टाफ ऑफिसर श्री आलोक कुमार जेना भी शामिल हैं जिन्हें उनकी 30 वर्ष की बेदाग व बेहतरीन सेवा के लिए यह पुरस्कर मिला है । श्री आलोक कुमार जेना मुख्यालय मे स्टाफ वेलफ़ेयर, प्रोक्योरमेंट, ट्रांसफर इत्यादि कार्य निष्पक्ष व समभाव की भावना से संपादित करते हैं ।