18 से 44 आयु वर्ग को ’’सीजी टीका’’ पोर्टल से मिली सुविधा


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा सीजी टीका पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल में ही सुबह रजिस्ट्रेशन कराया और आज ही उसे कोविड का टीका लग गया, टीकाकरण केन्द्र में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाईन नहीं लगाना पड़ा। यह सुविधा नागरिकों के लिए लाभदायक है। यह कहना है कु. उषा भगत, कु. विदिशा राय और कु. प्रिया मानिकपुरी का जिन्होंने आज बर्जेश कन्या उ.मा.शाला में बनाये गये केन्द्र में कोविड का टीका लगवाया है। गुरूघासीदास विश्वविद्यालय के लाॅ डिपार्टमेंट की इन छात्राओं ने कहा टीके का प्रथम डोज लगवाकर उन्होंने अपने स्वास्थ्य सुरक्षा की ओर कदम बढ़ाया है और वे अपने अन्य साथियों को प्रेरित करेंगी। इनका कहना है कि बुजुर्गों को टीका लगना जरूरी तो है ही, लेकिन युवाओं के लिए यह बहुत जरूरी है। क्योंकि उन्हें प्रतिदिन पढ़ाई या काम के लिए घर से बाहर आना-जाना पड़ता है।


कु. उषा ने  बताया कि उसकी सहेली ने पहले यह टीका लगवाया, जिससे उसे भी जल्द से जल्द टीका लगाने की प्रेरणा मिली और सीजीटीका पोर्टल ने उसका काम आसान कर दिया। इसी तरह 23 वर्षीय कु. श्रुति जैन जो प्राईवेट जाॅब में है। उसने चिंगराजपारा हायर सेकेण्डरी स्कूल में बनाये गये केन्द्र में टीका लगवाया। श्रुति ने बताया कि बिते रात को ही उसने पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराया था। इसी तरह 27 वर्षीय बिजनेसमेन अनिष मसीह और शुभम चैधरी, 21 वर्षीय छात्रा कु. स्वाति पटेल और 40 वर्षीय श्रीमती उषा पटेल, 24 वर्षीय कु. शिक्षा पाण्डेय ने भी बिते रात को पोर्टल में पंजीयन कराया और उसे आज टीका लग गया। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्री करवाने वाले हितग्राहियों के लिए आज दो स्थानों में ई-टीका की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। बर्जेश स्कूल में 200 और चिंगराजपारा स्कूल में 120 हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। 18 से 44 आयु वर्ग के जिन हितग्राहियों के पास मोबाइल अथवा नेट कनेक्टविटी की सुविधा नहीं है ऐसे हितग्राहियों के लिए पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकायों के मुख्यालयों में विभिन्न स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित किये जायेंगे, जहां इन हितग्राहियों का पंजीयन किया जा सकेगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!