19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग समापन, बिलासपुर बना ओवर आल चैंपियन

बिलासपुर. बिलासपुर में आयोजित 19वीं राज्य स्तरीय स्कूल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवर आल चैंपियन के खिताब पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 12 जोन के 1940 खिलाड़ियों और करीब 300 खेल अधिकारियों, प्रशिक्षकों ने भाग लिया। बिलासपुर जोन ने कबड्डी बालक 14 वर्ष, बालिका 14 वर्ष, बालक 17 वर्ष, बेसबाल बालक 14 वर्ष, बालिका 14 वर्ष, बालक 19 वर्ष और बालिका 19 वर्ष तथा तायक्वांडों 14 वर्ष आयु समूह में विजेता का स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान रायपुर जोन का रहा। रायपुर जोन तायक्वांडो बालक 19 वर्ष, तायक्वांडो बालक 17 वर्ष, तायक्वांडो बालिका 19 वर्ष, हाॅकी बालिका 14 वर्ष आयु समूह में विजेता बना। राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्री अरूण साव ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी क्षेत्र में साहस, कड़ी मेहनत और सतत् कोशिश से विजय हासिल होता है। उन्हांेने कहा कि गत कुछ वर्षों से छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ का खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान है।

उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता टीम को अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे और कोशिश तथा कड़ी मेहनत करें ताकि छत्तीसगढ़ का नाम खेल के क्षेत्र में रोशन हो सके।
तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि खेल से सामाजिकता, त्याग, और सद्भावना का विकास होता है। उन्हांेने अन्य जिलांे से इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्रीमती रश्मि सिंह ने आशा व्यक्त की कि वे सभी खिलाड़ी बिलासपुर से अच्छे अनुभव के साथ अपने जिले के लिये प्रस्थान करेंगे।

समारोह को मेयर श्री किशोर राय, विधायक श्री रजनीश श्रीवास्तव, डाॅ.कृष्णमूर्ति बांधी और श्री नरेन्द्र बोलर ने भी संबोधित किया। अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.उईके ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्हांेने कहा कि 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का कलेक्टर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष डाॅ.संजय अलंग के मार्गदर्शन और विभागीय अधिकारियों के सहयोग से सफल आयोजन किया गया। इसके पूर्व बिलासपुर की विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सभी जोन के खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्री अटल श्रीवास्तव, श्री अभय नारायण, श्री विजय केशरवानी, गणमान्य नागरिक, विभागीय अधिकारी खेल प्रेमी, प्रतिभागी अधिकारीगण और पत्रकार उपस्थित थे।
19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का विस्तृत परिणाम
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों और आयु समूह की क्रमशः विजेता, उपविजेता तथा तृतीय, चतुर्थ स्थान पाने वाली टीम इस प्रकार हैं। कबड्डी बालक 14 वर्ष विजेता बिलासपुर, उपविजेता बस्तर, तृतीय दुर्ग और चतुर्थ स्थान जांजगीर-चांपा, कबड्डी बालिका 14 वर्ष विजेता बिलासपुर, उपविजेता जशपुर, तृतीय दुर्ग, चतुर्थ कांकेर, कबड्डी बालक 17 वर्ष विजेजा बिलासपुर, उपविजेता जशपुर, तृतीय दुर्ग, चतुर्थ कोरिया, कबड्डी बालिका 17 वर्ष विजेता दुर्ग, उपविजेता बिलासपुर, तृतीय जशपुर, चतुर्थ कांकेर, बेसबाॅल बालक 14 वर्ष विजेता बिलासपुर, उपविजेता बस्तर, तृतीय कबीरधाम, चतुर्थ दुर्ग, बेसबाॅल बालिका 14 वर्ष, विजेता बिलासपुर उपविजेता बस्तर, तृतीय कबीरधाम, चतुर्थ जशपुर, बेसबाॅल बालक 19 वर्ष बिलासपुर, उपविजेता बस्तर, तृतीय कबीरधाम और चतुर्थ स्थान जशपुर जोन का रहा।
इसी प्रकार बेसबाॅल बालिका 19 वर्ष में विजेता बिलासपुर उपविजेता राजनांदगांव, तृतीय बस्तर, चतुर्थ कबीरधाम, तायक्वांडो बालक 14 वर्ष प्रथम बिलासपुर, द्वितीय जशपुर, तृतीय रायपुर, चतुर्थ कोरिया, तायक्वांडो 17 वर्ष प्रथम जशपुर, द्वितीय रायपुर, तृतीय दुर्ग, चतुर्थ बिलासपुर, तायक्वांडो बालक 19 वर्ष प्रथम रायपुर, द्वितीय जांजगीर, तृतीय जशपुर, चतुर्थ कबीरधाम, तायक्वांडो बालिका 14 वर्ष प्रथम दुर्ग, द्वितीय जशपुर, तृतीय रायपुर और चैथा स्थान जांजगीर जोन का रहा। तायक्वांडो बालिका 17 वर्ष प्रथम रायपुर, द्वितीय सरगुजा, तृतीय बिलासपुर, चतुर्थ जशपुर, तायक्वांडो बालिका 19 वर्ष पहला रायपुर, दूसरा दुर्ग, तृतीय बिलासपुर, चतुर्थ जशपुर, हाॅकी बालक 14 वर्ष प्रथम राजनांदगांव, द्वितीय बस्तर, तृतीय दुर्ग, चतुर्थ सरगुजा, हाॅकी बालिका 14 वर्ष प्रथम रायपुर, द्वितीय कबीरधाम, तृतीय सरगुजा, चतुर्थ राजनांदगांव, रोलबाल बालक 14 वर्ष प्रथम जशपुर, द्वितीय रायपुर, तृतीय कोरिया, चतुर्थ कबीरधाम, रोलबाल बालिका 14 वर्ष आयु समूह में प्रथम स्थान राजनांदगांव, द्वितीय रायपुर, तृतीय जशपुर और चैथा स्थान बिलासपुर जोन ने अर्जित किया।