19 वां भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स का नैशनल जम्बोरेट के दूसरे दिन का कार्यक्रम

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मेजबानी में बिलासपुर के सेक्रेसा मैदान में 6 दिवसीय भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स का 19वां अखिल भारतीय रेलवे जम्बोरेट कार्यक्रम आयोजित जा रहे है। जिसमें दूसरे दिन अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है –
1. 06.30 बजे से 08.30 बजे तक फिजिकल वर्क कराया गया जिसके के तहत विभिन्न प्रकार के व्यायाम, ड्रिल आदि कराये गये।
2. 09.00 बजे से 11.00 बजे बजे मार्च पास्ट किया गया जिसमें सभी जोनल रेलवे द्वारा भाग लिया गया। जिसके तहत आज परेड प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।
3. 11.00 बजे से 16.00 बजे तक कैनवास पेन्टीं, हेन्डीक्राफ्ट प्रतियोगिता सभी जोनल टीम के मध्य आयोजित की गयी। इस आयोजन के साथ फेंन्सीं कूकींग का भी आयोजन किया गया।
4. 14.30 से 16.00 बजे तक क्वीज प्रतियोगिता सभी जोनल टीम के मध्य आयोजित की गयी। जिसमें स्थानीय, प्रादेशिक, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रश्न पूछे गये ।
5. 16.00 से 17.30 बजे तक सभी जोन के साथ कंटीजेंट लीडर मीट किया गया ताकि वे अपनी बात एवं सुझाव रख सके।
आयोजित किये गये प्रतियोगिताओ के विजेताओ का चयन विभिन्न जोनल रेलवे से आये अधिकारियो द्वारा किया जा रहा है तथा इने पुरस्कार समापन समारोह में दिया जायेगा।
6. 07 जनवरी, 2020 को  सभी जोनल रेलवे से आये बच्चों एवं अधिकारियों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला कल्याणकारी संगठन की अघ्यक्षा श्री इंदिरा बनर्जी ने मुलाकात की। इस अवसर पर सेक्रो सदस्या श्रीमति अनुराधा मुखर्जी उपस्थित थी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!