19 वां भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स का नेशनल जम्बोरेट के चौथे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ
बिलासपुर.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मेजबानी में बिलासपुर के सेकेरसा मैदान में 6 दिवसीय भारत स्काउट्स एण्ड गाईड्स का 19वां अखिल भारतीय रेलवे जम्बोरेट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है, जिसमें आज चौथे दिन दिनांक 09 जनवरी, 2020 को अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें सभी जोन के बच्चों ने बढचढ कर भाग लिया, जिनका विवरण इस प्रकार है –
1. प्रात 09.00 बजे तक फिजिकल वर्क कराया गया जिसके तहत विभिन्न प्रकार के व्यायाम, ड्रिल एवं योगा आदि कराये गये।
2. 09.00 बजे से 11.00 बजे बजे मार्च पास्ट किया गया जिसमें सभी जोनल रेलवे के बच्चों ने भाग लिया गया।
3. 12.00 बजे से 16.30 बजे तक आधुनिक ग्राम प्रतियोगिता एवं ग्राम विकास से संबंधित प्रोजेक्ट, वाटर हारवेस्टिंग प्रोजेक्ट, मॉडल प्रतियोगिता प्रस्तुत किया गया, जिसके तहत गॉव के विकास पर्यावरण एवं जल संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस के साथ ही साथ सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूकता के विषय पर भी पेंटींग बनाई गयी।
4. 14.30 से 16.00 बजे तक माईन शो (मूक अभिनय) किया गया जिसके तहत सभी जोनल टीम के मध्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
5. 14.30 से 16.30 बजे तक सभी जोनल रेलवे के मध्य रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
6. आज बच्चों को बिना बर्तन के भोजन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे इस प्रशिक्षण का लाभ अपने जीवन में उठा सके।
7. आज जम्बोरेट कैम्प में विशाल कैम्प फायर किया गया। इस दौरान बच्चों ने खूब धमाचौकडी मचायी, लोकगीत, लोक नृत्य का प्रदर्शन करते हुये अंताक्षरी अंटाकसरी भी खेली गयी ।
8. आज आयोजित किये गये प्रतियोगिताओं के विजेताओ का चयन विभिन्न जोनल रेलवे से आये अधिकारियो द्वारा किया जा रहा है तथा उन्हे पुरस्कार समापन समारोह में दिया जायेगा।
9. आज दिनांक 09 जनवरी, 2020 को सभी जोनल रेलवे से आये बच्चों एवं अधिकारियों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला कल्याणकारी संगठन की अघ्यक्षा श्री इंदिरा बनर्जी ने बच्चों के साथ मुलाकात की तथा कुछ समय बच्चों के बीच बिताया।