मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत 192 जोड़ों का विवाह संपन्न

 

मुंगेली। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 192 जोड़ों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह बंधन में बंधकर नए जीवन की शुरुआत की। वर-वधू और उनके परिजनों में उल्लास और उत्साह का माहौल देखने को मिला। विवाह से पहले बाजे-गाजे के साथ शाही बारात निकाली गई और समारोह स्थल पर पहुंचने पर दूल्हों का भव्य स्वागत किया गया।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिया आशीर्वाद

इस खास मौके पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मीना साव के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 35-35 हजार रुपये के चेक और उपहार प्रदान किए।

कार्यक्रम की भव्य शुरुआत

समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम पार्वती पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, उपाध्यक्ष शांति देवचरण भास्कर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल थे।

गरीब परिवारों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता

डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है। सरकार गरीब परिवारों की आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विवाह और इलाज ऐसे दो बड़े खर्च होते हैं, जिनका बोझ अब सरकार उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज दिया जा रहा है, वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने कन्या विवाह योजना को और अधिक सशक्त बनाया है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी और भरोसा दिलाया कि सरकार आगे भी जरूरतमंदों की इसी तरह मदद करती रहेगी।

विधायक पुन्नूलाल मोहले ने दी शुभकामनाएँ

विधायक पुन्नूलाल मोहले ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़े को 35-35 हजार रुपये का चेक और 15 हजार रुपये के उपहार दिए जा रहे हैं। उन्होंने आम जनता से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की और कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली और अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार निरंतर कल्याणकारी योजनाएँ चला रही है।

इस सामूहिक विवाह आयोजन ने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सहायता और सामाजिक सहयोग प्रदान किया, जिससे वे आर्थिक बोझ से मुक्त होकर अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!