1984 में जैसे राजीव गांधी ने बयान दिया, 2020 में उसी तरह सोनिया ने किया : प्रकाश जावड़ेकर
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये 2 महीने का आंदोलन नहीं बल्कि उससे पहले से भड़काया जा रहा है. रामलीला मैदान में सोनिया ने कहा था….इस पार या उस पार. राहुल ने कहा था…डरो मत, कांग्रेस आपके साथ है. प्रियंका गांधी ने भी ऐसा ही कहा. 1984 में राजीव गांधी ने कहा बड़ा पेड़ गिरने वाला बयान दिया था. 2020 में उसी तरह का बयान सोनिया का रहा…इस पार या उस पार.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जीतकर आई है, जहां दंगा भड़का वहां जाकर काम करना चाहिए था जबकि विधानसभा में धर्म और जाति बता रही है. ताहिर हुसैन AAP का पार्षद है. इससे पहले 20 दिसंबर की हिंसा में भी उस पर FIR दर्ज है. उसके घर में असलहा वगैरह मिला है. उन्होंने कहा कि शाहीन बाग से जिन्ना वाली आजादी की बात की जा रही है. असम को अलग करने वाला बयान दिया जा रहा है. ये उकसाने वाला नहीं है तो क्या है? इस पर ना ही कांग्रेस और ना ही आप बोल रही है. जिस हिंसा में आईबी, पुलिस के अधिकारी जख्मी होते हैं. शहादत होती है. तो भी ये पार्टियां चुप हैं. 15 करोड़ का धमकाने वाला बयान दिया जा रहा है. इन पर सब चुप हैं और केवल बीजेपी पर आरोप लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कहा कि दिल्ली में पिछले 2 दिन से शांति है. जांच चल रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी.