2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्य योजना बनाएं : कलेक्टर

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने बिलासपुर जिले सहित राज्य में आगामी 2 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और सार्वभौम पी.डी.एस.के तहत राशन कार्ड जारी करने जैसे महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि उक्त सभी कार्यक्रम राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इनके क्रियान्वयन हेतु पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि वे उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी कार्य योजना यथाशीघ्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।  

वरिष्ठ नागरिक कल्याण हेतु अधिकरण गठित : कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग द्वारा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों को भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के तहत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में खंड स्तरीय अधिकरण का गठन किया गया है। सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अपने कार्यक्षेत्र में अधिकरण के अध्यक्ष होंगे। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के मुख्यालय में पदस्थ समाज शिक्षा संगठन अधिकरण के समन्वयक होंगे। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) में जनपद पंचायत अध्यक्ष तथा उनके द्वारा नामांकित जनपद पंचायत महिला सदस्य अनुविभागीय अधिकारी मुख्यालय के बी.एम.ओ. और मुख्यालय के 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक, वरिष्ठ नागरिक अधिकरण में सदस्य बनाए गए हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को भरण-पोषण अधिकरण गठन किये जाने हेतु उक्त सदस्यों के नाम प्रस्तावित कर जानकारी कलेक्टर कार्यालय बिलासपुर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।    

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!