देशभर में 24 घंटे में 2.68 लाख लोग हुए संक्रमित, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर हुआ 16.66 प्रतिशत
नई दिल्ली. भारत में कोरोना की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है. प्रत्येक दिन मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि, जिस तेजी से कोरोना के नए मामले दर्ज हो रहे हैं वहीं मरीज इस जानलेवा बीमारी से ठीक भी हो रहे हैं. साथ कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा. पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 2,68,833 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं वहीं 1,22,684 रिकवरी हुई है.
पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 94.83 प्रतिशत
जिस तेजी से मरीज कोरोना को मात दे रहे हैं उसके साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.66 प्रतिशत हो गया है. इसको मिलाकर पॉजिटिविटी रेट 94.83 प्रतिशत पहुंच गया है. बता दें कि रोज देश में पॉजिटिविटी रेट 16.66 प्रतिशत दर्ज हो रहा है. इसके साथ ही हफ्ते में 12. 84 प्रतिशत दर्ज हो रहा है. अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,49,47,390 पहुंच गई है.
जानें-ओमिक्रॉन का आंकड़ा
वहीं कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रसार भी थमा नहीं है. अब तक देश में ओमिक्रॉन के 6,041 मामले दर्ज हो गए हैं. बता हैं कि देश में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 14,17,820 है. यानी अब तक देश में 3.85 प्रतिशत एक्टिव केस हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 402 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 4,85,752 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.
जानें-वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 1,56,02,51,117 करोड़ से अधिक COVID वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है और 16,13,740 कोरोना टेस्ट 24 घंटे में हुए हैं, जिसको मिलाकर कुल टेस्टिंग आंकड़ा 70.07 करोड़ तक पहुंच गया है.