June 12, 2021
चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार, ग्राहक बनकर देती थी चोरी को अंजाम
बिलासपुर. थाना कोनी क्षेत्रांतर्गत ओम मेटल बर्तन दुकान मेन रोड कोनी मे दिन दहाडे ग्राहक कीवेष में तीन महिला आरोपिया दुकान मे प्रवेश कर दुकान दार व दुकान के कर्मचारियों के आखो मे धुल झोककर कासे के बर्तन को अपने शरीर के अंदर छिपाकर चोरी के नियत से भागने लगी ।जिसमे महिलाओ के समुह का फायदा उठाकर माल सहित फरार हो गयी। तत्काल प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को सूचना दी गई, जिसके द्वारा मामले की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुए तत्काल संज्ञान मे लेकर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने का निर्देश उपरांत उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर), निमिषा पांन्डेय, सीएसपी सरंकण्डा के मार्गदर्शन में और रविन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी कोनी के नेतृत्व में हमराह पुलिस थाना कोनी के स्टाफ के साथ थाना कोनी मे अपराध क्रमांक 69/2021 धारा 380, 34 भादवि, का मामला दर्ज होते ही कोनी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए दिनांक 06-04-2021 के 23-30 बजे आरोपिया दिनीता उर्फ विनिता मसीह उम्र 33 साल निवासी शारदा नगर सांई मंदिर के पीछे सिविल लाईन को तत्काल माल सहित धर दबोचा गया। दो अन्य आरोपी महिला अनिता कोशले एवं शशि आनंद महिला ग्राहको के बीच छिपते हुए घटना स्थल से निकल गयी। तत्पश्चात पुलिस ने उनके छिपने के संभावित स्थानो पर लगातार दबिस दी जिससे परेशान होकर दोनो महिला आरोपी आत्म समर्पण करने पर मजबूर हुई। जिनके निशादेही पर चोरी गये सभी मसरूका (कांसे के बर्तन ) क़ीमती लगभग 5000 का बरामद करने मे पुलिस को अहम सफलता मिली है ।विशेष योगदानः- उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी कोनी, सउनि शैलेन्द्र सिंह, आर 412 प्रकाश सिंह आर.511 मनोज साहू, आर.642 सचिन नामदेव, आर.11 प्रफुल सिंह ,म.आर.691 आरती मिश्रा म.अ. 690 ज्योति पंकज का सहयोग रहा।