बिजली गिरने से २० की मौत

मुंबई. मुंबई और आस-पास के शहरों समेत पूरे महाराष्ट्र में बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की चमक के साथ बेमौसम बरसात के साथ ओलावृष्टि भी हुई। यह बरसात किसानों के लिए काल बनकर आई, इस बारिश से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। ओलावृष्टि के कारण खेतों में फसलें नष्ट हो गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक यह बारिश पीछा नहीं छोड़ेगी। गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में २० लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह आंकड़ा जारी किया। राज्य के आपात अभियान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज हुर्इं। इनमें कई लोगों की मौत हुई है। गुजरात के दाहोद में सबसे ज्यादा चार लोगों की जान गई। वहीं भरूच में तीन, तापी में दो और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोताड, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर, देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। नासिक में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से दो लोगों की मौत की खबर है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!