मेयर निधि से 20 लाख व पार्षद निधि से 50 लाख रुपए का सूखा राशन गरीबों को बांटा गया

बिलासपुर. कोरोना प्रबंधन एंव बचाव के संबध में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया ने बुधवार को वर्चुवल बैठक ली ।इस दौरान बिलासपुर महापौर रामशरण यादव ने अपने निवास से ऑनलाइन जुड़कर नगर निगम द्बारा कोरोना संक्रमण काल में किए जा रहें कार्य के बारे में बताया। इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने कहा कि नगर निगम बिलासपुर के 70 वार्डो में गरीब एंव दिहाड़ी परिवारों को सूखा राशन वितरण के लिए महापौर निधि से 20 लाख और पार्षदों द्बारा अपने निधि से लगभग 5० लाख रूपए खर्च किए गए है।

मेयर यादव ने कहा कि कोरेाना संक्रमण से बिलासपुर में लगातार मौत के बढ़ते आंकड़े व दुखी परिवार को आर्थिक भार के मद्देनजर तोरवा व राजकिशोर नगर स्थित मुक्तिधाम में अतिरिक्त चबूतरा निर्माण तथा अंतिम संस्कार के लिए नि:शुल्क लकड़ी एवं सामग्री की व्यवस्था की गई। साथ ही नगर निगम को अपके द्बारा स्वीकृत राशि के कार्यों का प्रारंभ कर दिया गया है। प्रत्येक वार्डों में विकास कार्यों को गति दे दी गई है। इसी तरह जरुरतमंदों को सहयोग एंव मदद मुहैया कराई जा रही है।

मंत्री शिव डहरिया ने कोरोना के इस दौर में नगर निगम बिलासपुर के द्बारा किए जा रहें काम की प्रसंसा की साथ ही कहा कि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर सभी कांग्रेस जनप्रतिनिधी अपने अपने वार्डों में मास्क, सेनेटाइजर और भोजन का वितरण करें। साथ ही जरुरतमंद लोगो की इसी तरह मदद करते रहें। नगरीय प्रशासन मंत्री से वर्चुवल बैठक में चर्चा के दौरान महापौर रामशरण यादव ने मंत्री शिव डहरिया से कहा कि मृत्यु प्रमाण पत्र तत्काल जारी करनो की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए ताकि बिलासपुर समेत आस-पास के जिले के मृतक परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भटकना न पड़े। कोरोना संक्रमण के दौरान बिलासपुर में जांजगीर, कोरबा, रायगढ़, मनेन्द्रगढ़, मुंगेली, कोरिया, अंबिकापुर, बलरामपुर, सूरजपुर, शहडोल, अनुपपुर, अमरकंटक, कबीरधाम, बेमेतरा, सहित अन्य जिले के मरीज यहां भर्ती हुए तथा मृत्यु दर्ज की गई है। ऐसे में मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में तत्काल प्रमाण पत्र मिलने से इन्हें राहत मिलेगी। मंत्री ने इस संबंध में आदेश देने की बात कही।

 मितानिन कर रही डोर टू डोर सर्वें
मेयर रामशरण यादव ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को बताया कि बिलासपुर नगर निगम कोरोना के रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। वर्तमान में नगर निगम बिलासपुर के सभी 70 वार्डों में मितातिनों को डोर-टू-डोर भ्ोज सर्वें कराया जा रहा है। सर्दी खांसी के मरीज मिल रहें उसे कोरोना जांच के साथ उचित दवा पहंुचाई जा रही है। मितानिनों को मस्क, सेनेटाईजर,ग्लब्स, ऑक्सीमीटर समेत फेससिल्ड म्का वितरण किया गया है। ताकि संक्रमण से वे खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को जागरुक करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!