जेसीबी वाहन बेचने का झांसा देकर 20 लाख की ठगी
बिलासपुर। जेसीबी वाहन को बेचने का झांसा देकर दो आरोपियों ने एक युवक के साथ धोखाधड़ी किया है। आरोपियों ने फर्जी एग्रीमेंट कर 20 लाख रुपए वसूल लिए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि डोगरीटोला थाना जैतपुर जिला शहडोल मप्र निवासी शहनवाज खान पिता मो. शबीर को एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि तालापारा निवासी बाबा खान का वाहन जेसीबी बेचना है। जेसीबी सीजी 22 वाय 6984 बैंक द्वारा खींची हुई गाड़ी है। शहनवाज ने वाहन को देखने सेंदरी गए। बाबा खान ने बताया कि उक्त जेसीबी वाहन वर्तमान में भरत गुप्ता के पास है, जो हिंदुजा फाईनेन्स कंपनी का कर्मचारी है। जेसीबी वाहन को हिंदुजा फाईनेंस कपनी बैंक से फाईनेंस पर लिया गया है। वाहन का मासिक किश्त 78 हजार रुपए है। इस बीच भरत गुप्ता ने पीडि़त को बताया कि उसने इस संबंध में मूल स्वामी कुमार राज देवांगन से बातचीत हो गई है। मूल स्वामी ने वाहन को बेचने के लिए उसे अधिकृत किया है। भरत गुप्ता ने वाहन के सभी मूल दस्तावेज भी दिखाया। जब एग्रीमेंट दिखाने के लिए कहा तो वाहन का सौदा होने के बाद प्रस्तुत करने का झांसा दिया। पीडि़त भरत की बातों पर आ गया और जेसीबी वाहन का सौदा 24 लाख 51 हजार रुपए में तया हुआ। भरत गुप्ता ने 16 लाख रुपए अपने बैंक खाते में जमा करवा लिया।


