2019 में सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले खिलाड़ी, जानिए टॉप 10 में कहां हैं विराट

नई दिल्ली. इस क्रिकेट के नाम पर जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा रही वह था आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC World Cup 2019). इस विश्व कप के खत्म होने के बाद जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) शुरू हुई, वहीं साल के अंत तक टीमों का ध्यान अगले साल अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड टी20 क्रिकेट पर आ गया है. इस साल के कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में विराट कोहली (Virat Kohli) टॉप टेन खिलाड़ियों में जगह बना सके.
किन देशों के खिलाड़ी आए टॉप 10 में
टी20 इंटरनेशनल में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची के टॉप 10 में तीन खिलाड़ी आयरलैंड के, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के दो खिलाड़ी हैं. जबकि टॉप 10 में भारत, नेपाल, पापुआ न्यू गिनी और भारत का एक-एक खिलाड़ी शामिल है.
टी20 वर्ल्ड कप की टॉप 8 टीमों में से केवल विराट
मजेदार बात यह है कि इस सूची में 9 खिलाड़ी उन देशों के हैं जो अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने जा रही टॉप 8 टीमों के नहीं हैं. जबकि उन नौ खिलाड़ी में एक खिलाड़ी उस देश का है जो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर की टॉप छह टीमों में जगह नहीं बना सकी यह खिलाड़ी नेपाल का है जो अगले साल वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी.

10 मैच खेल कर इस स्थान पर पहुंचे विराट
इस सूची में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही टॉप टेन में जगह बना सके. लेकिन वे टॉप 5 में नहीं हैं बल्कि 9वें स्थान पर रहे. विराट कोहली ने इस कैलेंडर ईयर में 10 टी20 मैच खेले और इनमें उन्होंने 466 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का बेस्ट स्कोर भी बनाया लेकिन वे शतक नहीं लगा सके. उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई टी20 में 94 रन की पारी खेली थी.
तो कौन हैं टॉप 2 बल्लेबाज
इस साल टी20 इटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन आयरलैंड को पॉल स्टर्लिंग ने बनाए हैं. 29 साल के पॉल ने 20 टी20 मैचों में दो बार नाबाद रहकर 748 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 8 फिफ्टी शामिल हैं. उनका उच्चतम स्कोर 91 रन रहा. उनके नाम इस साल 90 चौके और 20 छक्के रहे. उनके पीछे आयरलैंड के ही केविन ओ ब्रायन हैं जिन्होंने 23 टी20 मैचों में 729 रन बनाए.
नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने हासिल की 3-4 की पोजीशन
इस सूची में तीसरा और चौथा स्थान नीदरलैंड के मैक्सवेल ओड्वूड और बनेजिमन कूपर के नाम रहा. ओड्वूड ने जहां 24 मैचों में 702 रन बनाए तो वहीं कूपर ने 21 मैचों में 637 रन बनाए. पांचवा स्थान पर आयरलैंड के एंडी बल्बीराइन हैं जिन्होंने 21 मैचों में 602 रन बनाए हैं. वहीं छठे स्थान पर वर्ल्ड टी20 कप में क्वालीफाई करने वाली एक अन्य टीम पापुआ न्यू गिनी के टोरी ऊरा ने कब्जा जमाया. ऊरा ने 17 मैचों में 572 रन बनाए.
आखिरी तीन स्थान में ये खिलाड़ी
टॉप टेन स्कोर्स में सातवां स्थान नेपाल के पारस खडका है जिनकी टीम वर्ल्ड कप में क्वालीफायर से ही आगे नहीं बढ़ सकी. पारस ने इस साल 18 मैचों में 541 रन बनाए. उसके बाद स्कॉटलैंड के हेनरी मुनसे 15 मैचों में 526 रन के साथ 8वें स्थान पर हैं. जिनके बाद 9वें स्थान पर विराट कोहली हैं. 10वें स्थान पर स्कॉटलैंड के कैलम मैक्लिओड हैं. कैलम के 440 रन 15 मैचों में आए हैं.