November 17, 2020
2020 की दीवाली कोरोना काल में खुशियों का मरहम लेकर आयी
दिल्ली. दिल्ली-इन सी आर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र सरकार और नागरिकों ने मिलकर पटाखे ना जलाने का फैसला किया। सामाजिक दूरियाँ रखते हुए लोग एक दूसरे को वीडियो कॉल के ज़रिए दीवाली की शुभकामनाएँ देते दिखे। इस ग़ैर-परंपरागत दीवाली में, युवा कलाकार एवं कला इतिहासकार, उज्ज्वल अंकुर ने कुछ ऐसा किया जो देखते बनता है। सेक्टर 78, नोएडा के अन्तरिक्ष गोल्फ व्यू -II में रहने वाले उज्ज्वल अंकुर ने एक पूरे फ्लोर को गोंड पेन्टिंग से सुशोभित कर दिया।
मध्यप्रदेश की एक जनजाति, गोंड द्वारा बनायी जाने वाली गोंड पेन्टिंग अपने विषय, शैली और चटकीले रंगों के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।
प्रकृति, वन्य-जीवन और इंसानी समाज में उनकी महत्ता को दर्शाती गोंड पेन्टिंग से अपने पूरे फ्लोर को सजाने वाले उज्ज्वल , अपनी कला के जरिये पूरे समाज को एक संदेश देना चाहते हैं। प्रकृति और वन्य जीव हमारे जीवन कर लिए वरदान हैं। महानगरों के इस कॉन्क्रीट के जंगलों में ये सब दिन-ब-दिन खोते जा रहे हैं। या यूँ कहें कि विलुप्ति की कगार पर हैं।
आज के मॉडर्न समाज में हमारे देश की एक परम्परागत शैली में बनायी गयी ये पेंटिंग , बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोगों को काफी पसंद आ रही है और उन्हें अपने जड़ों की ओर मुड़ने को प्रेरित कर रही है। पूरी सोसाइटी के लोग इस फ्लोर पर सेल्फी लेने आ रहे हैं। इस विकट परिस्थीती ने खुशियों के चंद पल बटोरने के लिए लोग फिर से प्रकृति की ओर लौट रहे हैं। उज्ज्वल अंकुर जी की ये कलात्मक पहल काफी सराहनीय है।