August 26, 2022
7 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी करण राज़दान की “हिंदुत्व”

अनिल बेदाग़/करण राज़दान की फ़िल्म हिंदुत्व का रिलीज़ डेट सामने आ गया है। जी हां, यह फ़िल्म 7 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। जयकारा फिल्म्स और लॉर्ड शिव कम्युनिकेशंस द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को प्रगुणभारत ने प्रस्तुत किया है। यह फिल्म करण राज़दान द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित है