211 कलाकारों ने मिलकर गाया खूबसूरत गीत, PM मोदी ने की तारीफ
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की चुनौती से निपटने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने ‘लोकल’ को ‘ग्लोबल’ बनाने का नारा दिया है. इस आत्मनिर्भर भारत की थीम पर 211 कलाकारों ने एक खूबसूरत गीत को पिरोया है. पीएम मोदी ने इस गीत की प्रशंसा की है.
दरअसल सुर-सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने एक ट्वीट किया, ‘नमस्कार. हमारे आईएसआरए के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को हम अर्पण करते हैं. जयतु भारतम.’ उन्होंने इस गीत का लिंक भी साझा किया है. उनके इस ट्वीट पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है, ‘यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है. इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है.’