22 अक्टूबर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से पाँच पूजा स्पेशल ट्रेनों की मिलेगी सुविधा

File Photo

बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए  रेल्वे प्रशासन के द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एवं होकर जानी वाली भुवनेश्वर–लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर, पूरी–सूरत-पूरी, पूरी–लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी,  विशाखापट्टनम–निजामुदिन- विशाखापट्टनम एवं विशाखापट्टनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- विशाखापट्टनम सहित पाँच पूजा स्पेशल ट्रेनों  की सुविधा ।

01) 02880 / 02879 भुवनेश्वर–लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 22 अक्टूबर से 02 दिस्म्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । यह गाड़ी 02880 भुवनेश्वर–लोकमान्य तिलक टर्मिनल द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को भुवनेश्वर से 22, 26 एवं 29 अक्टूबर, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 नवम्बर, 2020 को चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी  02879 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि- साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 24, 28 एवं 31 अक्टूबर, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25  एवं 28 नवम्बर,  02 दिसम्बर,  2020 को  चलेगी ।  इस गाड़ी में 04 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 11 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार  एवं 02 सामान्य  सहित कुल 19 कोच रहेंगे ।  इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।  इन गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 12880 / 12879 भुवनेश्वर–लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भुवनेश्वर द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस का बेलपहाड़ स्टेशन को छोडकर बाकी सभी स्टेशनो में इस स्पेशल गाड़ी का ठहराव दिया गया है ।

02 ) 02827 / 02828 पूरी–सूरत-पूरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 25 अक्टूबर से 01 दिस्म्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । यह गाड़ी 02827 पूरी–सूरत साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को पूरी  से 25 अक्टूबर, 01, 08, 15, 22 एवं 29  नवम्बर, 2020 को चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी  02828 सूरत-पूरी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सूरत से  27 अक्टूबर, 03, 10, 17  एवं 24 नवम्बर,  01 दिसम्बर,  2020 को  चलेगी ।  इस गाड़ी में 04 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 10 स्लीपर एवं 05 सामान्य  सहित कुल 20 कोच रहेंगे ।  इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।  इन गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 22827 / 22828 पूरी–सूरत-पूरी साप्ताहिक एक्सप्रेस का तालचेर स्टेशन को छोडकर बाकी सभी स्टेशनो में इस स्पेशल गाड़ी का ठहराव दिया गया है ।

03)   02866 /02865 पूरी–लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी स्पेशल ट्रेन की सुविधा 20 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । यह गाड़ी 02866 पूरी–लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार  को पूरी  से 20 एवं 27 अक्टूबर, 03, 10, 17 एवं 24  नवम्बर, 2020 को चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी  02865 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पूरी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से  22 एवं 29 अक्टूबर, 05, 12, 19  एवं 26 नवम्बर,  2020 को  चलेगी ।  इस गाड़ी में 05 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 01 एसी प्रथम,  09 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार, 02 एसएलआरडी  एवं 04 सामान्य  सहित कुल 23 कोच रहेंगे ।  इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।

04 )    02817 / 02818 विशाखापट्टनम–निजामुदिन- विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन की सुविधा 20 अक्टूबर से 01 दिस्म्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । यह गाड़ी 02817  विशाखापट्टनम–निजामुदिन स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार एवं  रविवार को विशाखापट्टनम  से 20 अक्टूबर से 29  नवम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी  02818 निजामुदिन- विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार , शनिवार, सोमवार एवं  मंगलवार को निजामुदिन से  22 अक्टूबर से  01 दिसम्बर, 2020 तक   चलेगी ।  इस गाड़ी में 05 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 01 एसी प्रथम,  09 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार, 02 एसएलआरडी  एवं 04 सामान्य  सहित कुल 23 कोच रहेंगे ।  इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।   इन गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 12817 / 12818 विशाखापट्टनम–निजामुदिन- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस का सिंगापूर रोड, थेरुबाली, नोरला रोड, रुपरा रोड एवं अंबोडोला  स्टेशन को छोडकर बाकी सभी स्टेशनो में इस स्पेशल गाड़ी का ठहराव दिया गया है ।

05) 02857 / 02858 विशाखापट्टनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनल- विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा 25 अक्टूबर से 01 दिस्म्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । यह गाड़ी 02857 विशाखापट्टनम- लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को विशाखापट्टनम  से 25 अक्टूबर, 01, 08, 15, 22, एवं 29  नवम्बर, 2020 को  चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी  02858 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से  27 अक्टूबर, 03, 10, 17, एवं 24 नवम्बर,  01 दिसम्बर, 2020 को चलेगी ।  इस गाड़ी में 02 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 07 स्लीपर, 01 पेंट्रीकार, 02 एसएलआरडी  एवं 06 सामान्य  सहित कुल 19 कोच रहेंगे ।  इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!