23 जून : विमान हादसे में आज ही के दिन हुआ था संजय गांधी का निधन


नई दिल्ली. भारतीय राजनीति में 23 जून एक ऐसे दिन के रूप में दर्ज है जब अचानक सारे समीकरण बदल गए. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के छोटे बेटे संजय गांधी (Sanjay Gandhi) का निधन इसी दिन विमान दुर्घटना में हुआ था. संजय को इंदिरा गांधी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था, लेकिन उनके अचानक यूं चले जाने से देश की राजनीति के सभी समीकरण बदल गए.

संजय गांधी 70 के दशक के सबसे पसंदीदा नेताओं में शुमार थे. कहा जाता है कि इंदिरा गांधी के कई महत्वपूर्ण फैसलों में उनकी छाप देखी जा सकती थी. हालांकि, विवादों के साथ भी उनका पुराना नाता था. 23 जून 1980 की सुबह संजय गांधी ने दिल्ली फ्लाइंग क्लब के इंस्ट्रक्टर के साथ उड़ान भरी, लेकिन उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

23 जून एक अन्य विमान हादसे का भी गवाह रहा है. 23 जून, 1985 को एयर इंडिया का यात्री विमान आयरलैंड तट के नजदीक हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सभी 329 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे के समय विमान अपने गंतव्य हीथ्रो हवाई अड्डे से सिर्फ 45 मिनट की दूरी पर था.

देश और दुनिया में दर्ज 23 जून का इतिहास कुछ इस प्रकार है: 

1761: मराठा शासक पेशवा बालाजी बाजी राव का निधन
1810: बाम्बे के डंकन डॉक का निर्माण कार्य पूरा हुआ
1868: क्रिस्‍टोफर एल शोल्‍स को टाइपराइटर के लिए पेटेंट दिया गया
1953: जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का कश्मीर में एक अस्पताल में निधन
1960: जापान और अमेरिका के बीच सुरक्षा समझौता हुआ
1992: न्यूयॉर्क के अपराध जगत के सरगना और माफिया परिवार के प्रमुख गोत्ती को धोखाधड़ी और हत्या के पांच मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई
1994: संयुक्त राष्ट्र आमसभा ने दक्षिण अफ़्रीका की सदस्यता को मंजूरी दी
1994: उत्तरी कोरिया द्वारा परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने की घोषणा
1996: शेख हसीना वाजिद ने बंगलादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
2008: देश की प्रमुख टायर निर्माता कंपनी जेके टायर इंडिया लिमिटेड ने मेक्सिको की टायर कंपनी टोर्नल एवं उसकी सहायक कम्पनियों का 270 करोड़ डालर में अधिग्रहण किया
2013: निक वाल्लेंडा अमेरिका के ग्रांड कैनयॉन की पहाड़ी को रस्सी पर चलकर पार करने वाले पहले व्यक्ति बने
2016: ब्रिटेन के लोगों ने यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में वोट दिया. इसके पक्ष में 51.9 प्रतिशत, जबकि विपक्ष में 48.1 वोट पड़े.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!