23 वीं स्वर्गीय असगर स्मृति अखिल भारतीय रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन 2 शानदार मैच खेले गए


बिलासपुर. मुख्य अतिथि के रूप में रतन लाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज,अजय श्रीवास्तव डायरेक्टर आधार शिला विद्या मंदिर,ललित पुजारा अध्यक्ष गुजराती समाज, प्रवीण झा अध्यक्ष छठ पूजा समिति, मनोज भंडारी डायरेक्टर नागरिक सहकारी बैंक बिलासपुर , सुनील खंडेलवाल अध्यक्ष खंडेलवाल समाज मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टॉस की प्रक्रिया पूरी की।

पहला मैच हैदरी रायपुरऔर महाकाल बिलासपुर के मध्य खेला गया। महाकाल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया,रायपुर पहले खेलते हुए मात्र 76 रन पे आउट हो गयी रायपुर के बल्लेबाज शहाबुद्दीन ने शानदार 53 रन बनाए,महाकाल के गेंदबाज कपिल ने 3 विकेट लिया। 76 रन बनाने उतरी महाकाल की टीम 66 रन पे आल आउट हो गयी और यहाँ मैच रायपुर 10 रन से जीत ली। मेन ऑफ द मैच रायपुर के शहाबुद्दीन रहे। जिनको आज के मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़, रजनीश सिंह विधायक बेलतरा के हाथों से दिया गयाआज का मैच देखने के लिए विशेष रूप से ,राकेश शर्मा जी,पंचराम सुर्यवंशी जी रामा बघेल जी,मनोज तिवारी,दुलारे भाई,मनीष अग्रवाल,विजय ताम्रकार, मनीष श्रीवास्तव उपस्थित थे।

मैच के अंपायर शेख शाहिद,प्रफुल्ल मसीह,फिरोज़ रिज़वी और हाजी जावेद थे,।कमेंट्री आरिफ अली, देवेंद्र पाठक वसीम सर, हमीद उल्ला, राशीद अली, रहे हैं स्कोरिंग की भूमिका मोइन मिर्जा ने निभाई। पूरे प्रतियोगिता के मैच का मेन ऑफ द मैच का 1000 का नगद पुरस्कार स्व रतन प्रकाश भंडारी के स्मिर्ति में उनके सुपुत्र अशोक भंडारी (बब्बी भईय्या)और संजय बैग हाऊस की तरफ से गिफ्ट दिया जा रहा है।आज का मैच देखने के लिए विशेष रूप से निखिल खंडेलवाल भुट्टो राज,मोईन,तैय्यब हुसैन,डिम्पल भईय्या, अविजित भईय्या,विनीत चौहान, बब्बी भंडारी , हरीश शर्मा,अमर चौधरी, फरदीन बेग,समीर उल्लाह,आकाश सिंग, वसीम अहमद, सोनू अग्रवाल, नदीम बेग ,हरीश चेलकर,सलीम साहिल, प्रकाश देवांगन नितिन ठाकुर,राकेश शर्मा,फैजान,आदिल,फारूक, खोखर,विकास,इकबाल,सत्य प्रकाश,आदि उपस्थिति थे
मंच संचालन तैय्यब हुसैन ने किया।
कल के मैच
1 सेमी फाइनल
स्ट्राइकर vc हैदरी रायपुर 6,30 बजे

2 सेमी फाइनल
रायगढ़ vc आज के दूसरे मैच का विजेता से7,30
उपरोक्त जानकारी आयोजन सचिव शेख मोइनुद्दीन ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!