230 लोगों ने कराई निःशुल्क ब्लड शुगर तथा ब्लड प्रेशर जांच

बिलासपुर. सात दिवसीय जागरूकता कैम्प के तीसरे दिन आज प्रातः अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर द्वारा शहर के विवेकानंद उद्यान गार्डन में एक मेगा जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आजाद लाफ्टर क्लब के अध्यक्ष श्री मनोहर मेडेकर, आनंद लाफ्टर क्लब के अध्यक्ष श्री डी.एस. गंभीर जी, अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर के संस्था प्रमुख डाॅ. सजल सेन, डाॅ मोहन गुप्ता, वरिष्ठ हृदय रोग विषेशज्ञ डाॅ राजीव लोचन भांजा एवं डाॅ महेन्द्र प्रसाद सामल द्वारा गैस के गुब्बारों को छोड़कर प्रातः जागरूकता प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ।

इस अभियान के तहत 230 से अधिक लोगों ने निःशुल्क ब्लड शुगर तथा ब्लड प्रेशर की जांच कराई। अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर के सभी विभाग प्रमुखों एवं अपोलो कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में बिलासपुर के लोग एवं कंपनी गार्डन के माॅर्निगवाॅकर्स मौजूद थे। वरिष्ठ हृदय रोग विषेषज्ञों ने हार्ट की बिमारी से बचने की टिप्स बताई एवं नियमित दिनचर्या तथा नियमित स्वास्थ्य परिक्षण पर जोर दिया। चीफ डायटियन डाॅ चंपा मजुमदार ने तेल को बार-बार गरम कर उपयोग न करने की सलाह दी।