235 वें दिन मसीही समाज के प्रतिनिधि धरने पर बैठे


बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 235वें दिन मसीही समाज के सदस्य धरने पर बैठे। वक्ताओं ने नये साल 2021 में हर हाल मेें बिलासपुर में हवाई सेवा प्रारंभ किये जाने की मांग की और वरिष्ठ नागरिकों ने जल्द से जल्द बिलासपुर हवाई अड्डा प्रारंभ होने की आकांक्षा जतायी।

कडी ठंड और हल्कि हवा लहर के मौसम के बीच में मसीही समाज जिसमें कई वरिष्ठ नागरिक शामिल है, बिलासपुर में हवाई सुविधा की मांग के लिए धरने पर बैठे। मसीही समाज के सदस्यों में से जयदीप रॉबिन्सन ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि हम भावी पीढी की सुविधा के लिए इस आंदोलन में बैठे है और साथ ही यह भी चाहते है कि जल्द से जल्द हवाई जहाज में सफर का अवसर अपने बिलासपुर हवाई अड्डे से मिले। जयदीप रॉबिन्सन ने कहा कि अकेले कोयले के द्वारा एसईसीएल लगभग रू 2500 करोड प्रतिवर्ष विभिन्न करों में केन्द्र एवं राज्य सरकार को दे रहा है। ऐसे में बिलासपुर में अत्याधुनिक 4सी केटैगरी एयरपोर्ट के लिए सार्थक कार्यवाही जरूरी है मसीही समाज ने जनसंघर्ष समिति के सदस्यों से आंदोलन तेज करने की अपील की और कहा कि जनसामान्य हर कदम पर आंदोलन का साथ देगा।


सभा को संबोधित करते हुए मसीही समाज के राजीव मसीही ने 1988 में बिलासपुर से भोपाल और दिल्ली के बीच चलाये गये वायुदूत हवाई जहाज का जिक्र करते हुये कहा कि 32 साल में हमारा स्तर उन्नयन होने के बजाय नीचे आ गया है आज हमसे छोटे कई शहर जैसे झारसुगडा में बड़ा एयरपोर्ट बनकर तैयार हो चुका है और बिलासपुर को छोड दिया गया है। सभा को संबोधित करते हुये राजीव ने अपनी बात कहा कि बिलासपुर वैसे तो शांत शहर है पर उसके धैर्य की परीक्षा न ली जाये अन्यथा जोन आंदोलन का इतिहास दोहराया जायेगा। राजीव ने समस्त युवा शक्ति के द्वारा आंदोलन को तेज करने की बात कहते हुये कहा कि 234 दिन बीत जाने के बाद भी शांतिपूर्वक आंदोलन की सुनवायी न होना खेदजनक है। समाज के सभी सदस्यों ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्र को कोयला उत्पादन और बिजली उत्पादन कर केवल प्रदूषण देने के लिए छोड दिया गया है। जबकि विकास का पूरा लाभ रायपुर और दिल्ली भेजा जा रहा है।

हमें इस स्थिति को अपने संघर्ष से बदलना ही होगा। आज धरना आंदोलन में बद्री यादव, विभूति भूशण गौतम, अकिल अली,देवेन्द्र सिह, रमाशंकर बघेल, बबलू जार्ज, हिमाषु जेनन, सुशांत शुक्ला, रघुराज सिंह, नरेश यादव, सुरेश हण्टर, निलेश मसीह, नवीन वर्मा, बॉबी थामस, मनोज श्रीवास संजय पिल्ले, पप्पू तिवारी, चित्रकांत श्रीवास, धरमेन्द्र कुमार, अंकित कुमार, एस.के मसीह, पी.के दवे, रामशरण यादव, अमन यादव, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, हीरा यादव, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, भुट्टो राज, पादरी अनुराग, पादरी अरोज लाल, पादरी प्रणय जोसेफ एडवोकेट अतीष लाल, अभिशेक शर्मा, अखिल बहादुर, केशव गोरख, राजेश यादव, कमल सिंह ठाकुर, शालिक राम, अथलेश सेन्ड्री संतोश पीपलवा, डेनियल मसीह सहित सुदीप श्रीवास्तव एवं सयुक्त मसीह संगठन बिलासपुर उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!