24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 6,566 नए मामले, तेजी से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के 6,566 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus in India) की संख्या बढ़कर 1,58,333 पहुंच गई है. वहीं, 197 मौतों के बाद मृतकों की संख्या 4,531 हो गई है. इन आंकड़ों के साथ भारत जल्द ही एशिया में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतों के मामले में तुर्की को पीछे कर देगा. तुर्की में कोरोना से अबतक 4,397 मौत हुई हैं. चिंता की बात यह है कि 24 घंटों में दूसरी बार भारत में सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक 86 हजार 110 एक्टिव केस हैं यानी जिनका अभी इलाज चल रहा है. राहत की बात यह है कि कोविड-19 से 67,692 लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 42.75 प्रतिशत है.
देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. राज्य में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 54 हजार 758 पहुंच गई है. वहीं, 24 घंटे में 97 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1792 हो गई है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां एक दिन में 646 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. इसी के साथ राज्य में अब संक्रमितों का आंकड़ा 17 हजार 728 हो गया है. तीसरे नंबर पर गुजरात है, जहां पर कोरोना के अबतक कुल मामले 14,821 दर्ज किये गए हैं.
दुनियाभर में कोरोना मामलों की बात की जाए तो संक्रमितों का आंकड़ा 57 लाख के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56.9 लाख पहुंच गई है और मौत का आंकड़ा 3.56 लाख है. इससे अबतक 23.5 लाख लोग ठीक भी हुए हैं.