24 घंटे बाद प्रियंका वाड्रा का धरना खत्म, दिल्ली की फ्लाइट पकड़ी

मिर्ज़ापुर. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का धरना खत्म हो चुका है. प्रियंका वाराणसी से रवाना हो चुकी हैं. वाराणसी से बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगी. वाराणसी पहुंचकर प्रियंका गांधी ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव का दर्शन करेंगी. दर्शन करने के बाद दिल्ली रवाना होंगी.

‘राहुल के आदेश पर मैं मिर्जापुर आई थी’
कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यहां शनिवार को 24 घंटे के बाद अपने धरने को समाप्त किया और दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. प्रियंका ने यहां लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘मैं वापस दिल्ली जा रही हूं क्योंकि पीड़ित परिवार से मिलने का मेरा उद्देश्य पूरा हो गया है. लेकिन मैं जल्दी ही वापस आऊंगी. मैं अपने भाई राहुल गांधी के निर्देशों के अनुसार यहां आई थी.’

मिर्जापुर के डीएम का यू-टर्न
मिजार्पुर के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अनुराग पटेल ने शनिवार को एक यू-टर्न लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जाने के लिए स्वतंत्र हैं क्योंकि उन्हें न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है. डीएम ने शुक्रवार रात प्रियंका को 50 हजार रुपये का निजी बॉन्ड देने को कहा, ताकि वह वहां से जा सकें.

सोनभद्र में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर हुई झड़पों में 10 लोग मारे गए थे. प्रियंका पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मिलना चाहतीं थीं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोका दिया और वह विरोध दर्ज कराने के लिए धरने पर बैठ गईं.

प्रियंका बोलीं- जल्द लौटूंगी
इसके बाद शनिवार सुबह प्रियंका पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मिलीं, जो उनसे मिलने के लिए चुनार के गेस्ट हाउस में आए. उन्होंने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. प्रियंका ने वादा किया कि वह जल्द वापस लौटेंगी.

सोनभद्र जाने की इच्छा रखने वाले कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने वाराणसी के हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया था. तृणमूल कांग्रेस के तीन सदस्य दल को भी हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. 

सीएम योगी ने डीजीपी से ली सोनभद्र-संभल घटना की डिटेल
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी ओपी सिंह की बैठक खत्म हो चुकी है. एक घंटे चली मुख्यमंत्री और डीजीपी की बैठक. सोनभद्र संभल कांड पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी को तलब किया था. बैठक खत्म होने के बाद डीजीपी कुछ भी बोलने से बचते दिखे.



Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!