November 22, 2019
25 नवम्बर से धुरवासिन फाटक स्थायी रूप से बंद

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा समपार फाटकों में सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकतानुसार रोडओवरब्रिज/रोडअंडरब्रिज/सीमित ऊंचाई सबवे बनाने के पश्चात् समपार फाटकों को बंद किया जा रहा है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत मोहरी-हरद स्टेशनों के मध्य कि.मी. 884/16-18 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या एबी-05 (धुरवासिन फाटक) को सड़क यातायात के लिये बंद करने हेतु पास में ही किमी 885/02-04 पर सीमित ऊंचाई सबवे का निर्माण किया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा इस समपार फाटक पर वैकल्पिक सडक मार्ग बनाने के उपरांत दिनांक 25.11.2019 (सोमवार) से स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।