रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 25 दलाल गिरफ्तार,6.28 लाख बरामद

बिलासपुर. महाशिवरात्रि और होली जैसे त्योहारों के कारण ट्रेनों में होने वाली भीड़भाड़ के मद्देनजर यात्रा टिकटों की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए अमिय नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दिशा-निर्देशन में दिनांक 10 मार्च’ को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर की रेलवे सुरक्षा बल तथा सीआईबी टीम के द्वारा अनाधिकृत टिकट दलालों व एजेंटों के खिलाफ एक दिवसीय अभियान चलाया गया । इस अभियान का परिणाम काफी सार्थक रहा एवं इस अभियान के अंतर्गत तीनों रेल मंडलों के अधिकार क्षेत्र में आईआरसीटीसी के एजेंटों एवं संदिग्ध टिकट विक्रेताओं की दुकानों में छापेमारी की गई ।
इस अभियान के अंतर्गत कुल 24 प्रकरण दर्ज की गई तथा 25 अनाधिकृत टिकट दलालों की गिरफ्तारी की गई जिसमे 07 आईआरसीटीसी के अधिकृत टिकट एजेंट भी शामिल है । इन सभी से कुल 640 नग टिकट जिसकी कुल कीमत 6.28 लाख है, की बरामदगी की गई । रेल प्रशासन यात्रियों, नागरिकों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान असुविधा से बचने हेतु अनाधिकृत टिकट दलालों से टिकट की खरीदी से बचें । रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ आगे भी इस तरह के अभियान चलाये जाएंगे ।