मिक्स प्राइमरी स्कूल रेलवे में 25 दिवसीय सह-योग शिविर आयोजित
बिलासपुर. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा संचालित, रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल पर भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में बिलासपुर में 25 दिवसी योग शिविर का आयोजन 22 मई से 15 जून तक रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल बिलासपुर में आयोजित है। विवेक कुमार, डॉ० के० के० श्रीवास्तव, विजय मौर्य, प्रकाश जोशी एवं प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर आरंभ किया गया । विजय मौर्य और प्रकाश जोशी द्वारा संपूर्ण योग का सत्र लिया गया। जिसमे प्रातः 5:30 से 7:30 बजे तक सूक्ष्म व्यायाम आसनों का ज्ञान विजय मौर्य और प्रकाश जोशी द्वारा दिया गया,आज सूक्ष्म व्यायाम, योगिन जॉगिंग व प्राणायाम मे भस्त्रिका, कपालभाति, ब्रहयप्रणाम, उजाई प्रणाम, अनुलोम विलोम, उदगीत, प्रणव प्राणायाम, के साथ कमर दर्द के आसन मारकट आसान का ज्ञान दिया गया। श्री प्रकाश जोशी द्वारा योग के ज्ञान के साथ शानदार ढंग से लोगों में हास्ययोग की क्रिया कराकर, अंत में शांति पाठ के साथ समापन हुआ।
गोविंद तिवारी अधिवक्ता जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कुल 55 योगी गण उपस्थित थे।योग के दरमियान लोगों में भारी उत्साह देखा गया। उपस्थित बहनों में से मुख्य रूप से योगीता दीदी ,संध्या दीदी ,भाई में संतोष निषाद, संतोष सिर गिरी जी, विनोद ठाकुर जी, सोहनलाल जी, मिथिलेश पांडे जी, डी राज, उमेश शर्मा जी, सुधाकर तिवारी जी, बलवान सिंह जी, सुंदरकांड परिवार से उत्तम भैया विशेष रूप से उपस्थित थे।