26 अगस्त को स्वीकृत भोपाल-बिलासपुर उड़ान के लिए आज तक विधिवत आदेश जारी नहीं
बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के द्वारा जारी अखण्ड धरने में 211वें दिन भी लोगों ने सतत् भागीदारी की। संघर्ष समिति ने विमानन् मंत्रालय के स्तर पर जानकारी प्राप्त कर बताया कि एयरपोर्ट रेडी होने के बाद भी शीघ्र उड़ान प्रारंम्भ होने सबंधी कोई भी कार्यवाही केन्द्र सरकार द्वारा नहीं की जा रही है। यहा तक कि 26 अगस्त 2020 को उड़ान 4.0 में मंजूर बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर उड़ान का आज तक विधिवत स्वीकृति आदेश अलायंस एयर को जारी नहीं किया गया है। ऐसे आदेश के बिना विमान कंम्पनी अपनी कोई भी तैयारी उड़ान के लिए नहीं कर पा रही है।
गौरतलब है कि हवाई सुविधा के लिए एयरपोर्ट का तैयार होना एक हिस्सा है वही जिस कंम्पनी को विमान उड़ाना है उसे विमान की शेड्यूलिंग के साथ-साथ अपने स्टाफ और सेटअप की तैयारी के लिए भी वक्त चाहिए होता है। अभी हाल ही में प्रारंम्भ हुए दरभंगा एयरपोर्ट को करीब छः महीने पहले ही फ्लाईट की शेड्यूलिंग टाइम टेबल के साथ दे दी गई थी। बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए अभी ऐसी कोई पहल प्रारंम्भ नहीं हुई है। हवाई सुविधा जनंसघर्ष समिति ने आरोप लगाया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि केन्द्र सरकार बिलासपुर अचंल की मांगों प्रति संवेदनशील नहीं है और निहायत ही लापरवाही का रवैया अपनाया हुआ है।
हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर के सांसद अरूण साव से स्थिति का तुरंत ही निराकरण करने की मांग की है। आज 211वें दिन अखण्ड धरना आंदोलन में सर्वश्री अशोक भण्डारी, राकेश शर्मा, देवेंन्द्र सिंह, मनोज तिवारी, कमल सिंह ठाकुर, रामा बघेल, बद्री यादव, समीर अहमद, विभूति गौतम, नवीन वर्मा, नरेश यादव, अकील अली, सालिकराम पाण्डेय, विकास जायसवाल, सुदीप श्रीवास्तव, संजय पिल्ले, ब्रम्हदेव सिंह और संतोष पीपलवा शामिल हुए।