26/11 हमले के बाद बने NIA कानून को छत्‍तीसगढ़ की ‘कांग्रेस सरकार’ ने दी चुनौती


नई दिल्‍ली. छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने NIA कानून 2008 को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती दी है. राज्य सरकार ने कानून को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की है. राज्‍य सरकार की तरफ से कहा गया है कि यह कानून केंद्र सरकार को मनमाना अधिकार देता है, इससे राज्य पुलिस को जांच करने का मिला संवैधानिक अधिकार प्रभावित होता है.

दिलचस्प बात है कि 2008 में जब NIA कानून बना, तब केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार थी और तब कानून बनाते समय 26/11 हमले को आधार बनाया गया था. आज इस कानून को चुनौती देने वाले राज्य छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की ही सरकार है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!