26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा भारत लाया जाएगा

 

नई दिल्ली: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है। उसके भारत आने से पहले ही जनता और हमले के गवाहों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। 26/11 हमले के दौरान कई लोगों की जान बचाने वाले मोहम्मद तौफीक ने कहा है कि राणा को कसाब जैसी कोई खास सुविधा नहीं दी जानी चाहिए।
मुंबई के ‘छोटू’ नाम से मशहूर चायवाले मोहम्मद तौफीक ने 26/11 के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी। वह आज भी उस दिन को याद कर भावुक हो जाते हैं। उन्होंने साफ कहा, “भारत को तहव्वुर राणा को किसी भी विशेष सेल, बिरयानी या अन्य सुविधाएं देने की जरूरत नहीं है। आतंकियों के लिए अलग कानून बनने चाहिए ताकि उन्हें जल्द से जल्द सजा मिले, 2-3 महीने में फांसी की व्यवस्था हो।”

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई थी राणा की अर्जी
7 अप्रैल को अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने राणा की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसने भारत में प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी। यह आपातकालीन अर्जी 20 मार्च 2025 को मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के समक्ष दाखिल की गई थी।

एनआईए ने दर्ज किया था केस
मुंबई अपराध शाखा के अनुसार, तहव्वुर राणा के खिलाफ आपराधिक साजिश का केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दर्ज किया था। 26 नवंबर 2008 को हुए हमलों में 160 से अधिक लोग मारे गए थे। अब भारत में राणा पर मुकदमा चलाया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!