जिले में 278149 बच्चों को पिलाएं जाएंगे, दो बूंद जिंदगी की
पल्स पोलियो अभियान 21 को
सीएमएचओ ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बिलासपुर. जिले में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पल्स पोलियो अभियान का आयोजन दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को किया जाना है। अभियान के प्रथम दिवस में पोलियो बूथ तथा माप-अप दिवसों (दिनांक 22 एवं 23 दिसम्बर 2025) को गृह भेंट कर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाना है। इस हेतु डॉ. शुभा गरेवाल, सीएमएचओ द्वारा इस अभियान की व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला कार्यालय से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किये गये। इस दौरान स्वास्थ्य के डॉ. रक्षित जोगी डीएसओ, प्रभारी पल्स पोलियो अभियान, सुश्री प्यूली मजूमदार डीपीएम, श्रीमती एसआर राम बीईटीओ, डॉ. टारजन आदिले सीपीएम, श्री अमित स्कॉट डीपीएचएनओ, श्री प्रदीप राय डीटीसी, डॉ. अनुपम नाहक सलाहकार, श्री दिनेश कुमार सिंगरौल सक्रेटेरियल असिस्टेन्ट सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
एक भी बच्चा पोलियो दवा पीने से न छूटे, इसके लिए लिए जिले में 1520 पोलियो बूथ बनाया गया है। यह पोलियो बूथ जिला चिकित्सालय, सिम्स, समस्त शासकीय अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्रों सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालित होगा। जिले में शून्य से 05 वर्ष के लक्षित कुल 278149 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी। यह अभियान तीन दिन को होगा, पहले दिन 21 दिसम्बर, रविवार को पोलियो बूथ पर दवा पिलायी जायेगी। इसके बाद दूसरे एवं तीसरे दिन 22 एवं 23 दिसम्बर को स्वास्थ्य कार्यकर्ता/आंगबाड़ी कार्यकर्ता/मितानिनों के द्वारा घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को व दुर्गम पहुँच विहिन क्षेत्रों में जाकर पोलियो दवा पिलाएंगे। गृह भ्रमण के लिए टीम बनाये गये है। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व हाई रिस्क क्षेत्र जैसे- ईट भट्टा, कोयला भट्टा, निर्माण क्षेत्र, घुमन्तू परिवार, मलिन बस्ती आदि के लिए अलग से टीम बनाई गई है तथा मेला एवं हाट बाजार के लिए भी टीम सदस्य अलग से बनाई गई है। मोबाईल टीम भी बनाये गये है, जो बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेंगे। पालकों एवं अभिभावकों से अपील की गई है कि पल्स पोलियों अभियान के दौरान वे अपने शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को नजदीक के पोलियो बूथ में ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलायें।


