3सी लाइसेंस के बगैर जगदलपुर की तरह उड़ान प्रारंम्भ करें केन्द्र सरकार


बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर के जनप्रतिनिधियों को इस जानकारी पर संज्ञान लेने का आव्हान किया है कि 3सी लायसेंस का नहीं होना बिलासपुर से उड़ान चालू होने में बाधा नहीं है। वस्तुतः छत्तीसगढ़ में ही जगदलपुर का हवाई अड्डा जहा बिलासपुर की तरह 2सी श्रेणी का लायसेंस वर्तमान में मिला हुआ है, केन्द्र सरकार के द्वारा वहा से अलायंस एयर (एयर इंडिया) की रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद उड़ान को मंजूरी दी है। और यह उड़ान पिछले दो माह संचालित है।

गौरतलब है कि स्थानीय विधायक और सांसद दोनो ही 3सी लायसेंस ना होने को ही वजह मानकर उड़ान प्रारंम्भ करने के प्रयास करते दिखाई नहीं दे रहे है। यह उल्लेखनीय है कि उड़ानों को मंजूर करने के लिए हवाई अड्डे का तैयार होना या उसे लायसेंस होना आवश्यक नहीं है। दरभंगा का हवाई अड्डा हाल ही में 8 नवम्बर को चालू हुआ है, इसका लायसेंस भी हाल ही में मिला है जबकि दरभंगा से दिल्ली, मुम्बई और बैंगलोर उड़ाने 2018 टेंडर के माध्यम से 2019 में ही स्वीकृत कर दी गई थी।

आज 208वें दिन अखण्ड धरना में हिन्दू महासभा ने भागीदारी की और बहुत आक्रमक तरीके से केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से बिलासपुर हवाई सुविधा के मामले में हस्तक्षेप की मांग की। महासभा के अध्यक्ष हितेश तिवारी ने विशेष रूप से यह बात कही की कि 1996 से आज तक बिलासपुर मोदी जी की पार्टी का ही सांसद चुनता रहा है परन्तु बिलासपुर को इसके बदले में उपेक्षा ही मिली है। यदि इस बारी हमारी बात नहीं सुनी गई तो हम सालो की परम्परा तोड़ भी सकते है। महासभा के ही महामंत्री अनिल सिंह ठाकुर ने भी बिलासपुर की उपेक्षा पर चिंता जताई। महासभा की ओर से ओमप्रकाश सूर्या और श्याम सुन्दर तिवारी ने भी केन्द्र सरकार से बिलासपुर से महानगरों तक उड़ाने स्वीकृत करने और सेना से 200 एकड़ भूमि एयरपोर्ट रनवे विस्तार हेतु दिलाने का आग्रह किया। हिन्दू महासभा की ओर से ए.के.सिंह, सुरेन्द्र राय, सतोष यादव, उत्कर्ष नन्दी, भूपेन्द्र शर्मा, बृजेश सिंह, मयंक कुमार, धरने में शामिल हुए।

सभा का संचालन बद्री यादव के द्वारा किया गया जिसमें समिति की ओर से देवेंन्द्र सिंह ठाकुर, सुशांत शुक्ला, महेश दुबे, अशोक भण्डारी, श्याम मूरत कौशिक, राघवेन्द्र सिंह, मनोज श्रीवास, अभिषेक चौबे, विभूति गौतम, सालिकराम पाण्डेय, संतोष पीपलवा, शहबाज अली, केशव गोरख, सुदीप श्रीवास्तव आदि शामिल हुए। कल अखण्ड धरना में ‘‘कान्फिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसीएशन बिलासपुर यूनिट’’ के सदस्य शामिल होंगे। कल ही 23 दिसम्बर को सी.एम.डी. चौक में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन भी संध्या 5ः30 बजे किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!