फर्जी माइनिंग अधिकारी व पत्रकार बन लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी घटना विवरण मामले का  विवरण इस प्रकार है दिनांक  24.11.2021 को रात्रि 10–11 बजे के आसपास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी lकि सकरी बाइपास रोड के आसपास कुछ ट्रक ड्राइवरों से एक मारुति स्विफ्ट कार वाले मारपीट कर रहे हैं lजिस पर पेट्रोलिंग में तैनात बल को कार्रवाई है एवं सूचना तस्दीक हेतु तुरंत रवाना किया गया जो मौके पर पहुंचे जहां एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार दिखाई दी जो पुलिस को देख कर भागने लगे lजिसे आसपास के पब्लिक की मदद एवम 112 में तैनात जवानों की मदद से तत्काल घेराबंदी करते हुए पेंड्री डीह चौक के आगे मुश्किल से पकड़ा गया lजिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम संतोष मिश्रा , जिशान अहमद , रोशनलाल यादव बताएं पूछताछ के दौरान ही डिक्की में गाड़ी की डिक्की में बंद दो व्यक्ति दो व्यक्ति पुलिस को आवाज दिए जिसे गाड़ी के अंदर से निकाला गयाl

जिन्होंने अपना नाम अनिल बारी बताया पूछताछ में गाड़ी में सवार तीन आरोपियों द्वारा माइनिग अधिकारी और मीडिया वाले है lबोलकर लूटपाट की घटना करने की जानकारी दी प्रार्थी अनिल कुमार बारी पिता लक्ष्मी उम्र 25 वर्ष सा सोनभद्र ने बताया कि वह श्री सीमेंट फैक्टरी बलौदा बाजार से 25 टन सीमैट (500 बोरी) लोड कर अम्बिकापुर जा रहा था जो पेण्ड्रीडीह चौक ओव्हर ब्रिज से आगे बेलमुंडी रोड के पास करीबन 07.30 बजे रात्रि को पहुॅचे प्रार्थी बाजार में तिरपाल रस्सी लेने बिलासपुर चला गयाl उसके साथ में चालक जूनेद पिता मोहम्मद सलीम उम्र 22 साल साकिन बडहौर थाना बभनी जिला सोनमद्र उ.प्र. का था जो गाड़ी के पास था जब वह तिरपाल लेकर ट्रक में तिरपाल रस्सी बांध रहे थे इसी बीच रात्रि 10 बजे स्वीप्ट कार क्रमांक CG04 MX 6337 सफेद रंग में 03 व्यक्ति आये और गाड़ी का बिल्टी मागे नहीं देने पर मारपीट किये मारपीट किये और ट्रक को लूट कर ले गये एवं गाड़ी में रखे 05 हजार रूपये तथा पास से 08 हजार रूपये एवं 03 नग मोबाईल जिसमे दो किपेड जीओ, आईटेल एवं 01 आईटेल का मोबाईल टच वाला को लूट लिये और स्वीप्ट कार के डिक्की में हम दोनो लोगो को बंद कर दिये थे, बंद कर घूमा रहे थे और मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुये यदि डिक्की खोलोगे तो जान से मारने की धमकी दे रहे थे lडर के कारण चुप थे, हत्या करने की नियत से अपहरण किये थे तभी पुलिस वाले आये उन व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूछे तब वे दोनो लोग पुलिस वाले आ गया हैl कहकर डिक्की को हाथ से उठाये और पुलिस को घटना की जानकारी दी विवेचना के दौरान आरोपी संतोष मिश्रा की निशान देही पर ट्रक क्रमांक UP 64T 7150 एवं घटना कारित किए गए वाहन स्वीप्ट कार क्रमांक CG04 MX 6337 सफेद रंग का एवं नगदी रकम जप्त किया गया lतथा आरोपी जीशान से दो नग मोबाईल  एवं एक नग मोबाईल रोशन लाल यादव के कब्जे से जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी संतोष मिश्रा ने बताया कि वह भूतपूर्व सैनिक है lऔर जिसके पास मीडिया का परिचय पत्र भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है , त्वरित एक्शन लेते हुए हिर्री पुलिस द्वारा निश्चित रूप से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले रोका गया l मामले में सभी आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!