पेट्रोल पंप में लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, बाइक, मोबाइल व चाकू बरामद

बिलासपुर. तोरवा पुलिस ने बताया  कि प्रार्थी सुजीत कुमार खुटे पिता कुमार खुटे उम्र 19 साल पता ग्राम जोरा पारा मोछ थाना तखतपुर जिला बिलासपुर के द्वारा दिनांक 23,8,22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28,8,22 के 20:00 बजे गगन पेट्रोल पंप पावर हाउस चौक के पास सुनील गेंदले के साथ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने गए थे उसी समय तीन अज्ञात लोग जो एक मोटरसाइकिल में थे जो प्रार्थी  से वाद विवाद करने लगे। एक व्यक्ति ने प्रार्थी का विवो मोबाइल को एवं उसके कवर में रखे ₹500 को लूट लिए वापस मांगा तो तीनों प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगे और भाग गए घटना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू को अवगत कराया गया। जिस पर अधिकारियों के द्वारा तत्काल आरोपियों का पता तलाश कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना तोरवा से पुलिस टीम गठित कर आरोपी का पता तलाश किया गया। सी सी टी वी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पता साजी कर उन्हे लूटे गए संपत्ती बरामद कर गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना तोरवा के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह,प्रधान आरक्षक 591 किशन नवरंग प्रधान आरक्षक 280 दिनेश सिंह आरक्षक 192 धर्मेंद्र आरक्षक 188 विजय पांडे का विशेष सराहनीय योगदान रहा।
आरोपी
1. अभय सिंह नेताम पिता भगत सिंह नेताम उम्र 19 साल  साकिन गणेश नगर नयापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
2. अब्दुल मुजाहिद पिता अब्दुल जब्बार खान उम्र 20 साल गणेश नगर चूचूहिया पारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
3. रामू यादव पिता रामखेलावन यादव उम्र 20 साल नजर लाल पारा रावत कुआं थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!