ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 आरोपी हुए गिरफ्तार

बिलासपुर. पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी आनलाईन गेम,लाटरी, अथवा बगैर पुख्ता जानकारी के किसी भी प्रकार का पैसे की लेनदेन ना करें। जागरूक रहें सुरखित रहें।  प्रार्थिया कुमारी पाखी प्रकाश पिता उत्तम प्रकाश उम्र 21 वर्ष निवासी मुॅगेली नाका मेन रोड दाऊ मेडिकल स्टोर के सामने के द्वारा दिनाॅक 01/06/2021 से 05/06/2021 तक आनलाईन अपने मोबाईल नंबर 9977513649 से टेलिग्राम के माध्यम से टेबल टेनिस गेम खिलाने के नाम पर मोबाईल धारक के द्वारा अलग अलग किस्त में प्रार्थिया व उसकी माॅ डाॅक्टर छाया प्रकाश के खाता से 3,25,307/-रूपए आनलाईन धोखाधड़ी किए हैं तथा रकम को यू.पी.आई. के माध्यम से विभिन्न मोबाईल नंबरों में पेमेंट करवा लिए हैं। प्रार्थिया के लिखित आवेदन पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  दीपक झा द्वारा ठगी के अपराध पर अंकुश लगाने निदेर्षित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक  मजू लता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सनिप रात्रे के द्वारा प्रकरण के आरोपीयों के पतासाजी हेतु साइबर सेल व थाने से टीम बनाकर रवाना किया गया।प्रार्थिया एवं विभिन्न मोबाईल नंबरो का सी.डी.आर. सायबर सेल से प्राप्त किया गया। अज्ञात मोबाईल धारक 9407341767 के एस.डी.आर. प्राप्त करने पर ईकबाल खान के नाम पर उक्त मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना पाया गया। जिस संबंध में आरोपी ईकबाल खान ऊर्फ शालू से पूछताछ करने पर अपने साथियों शैलेन्द्र अहिरवार एवं अंकित दुबे के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपियों का पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया, जो ईकबाल खान के कब्जे से 02 नग मोबाईल फोन, 49 नग बिना एक्टिवेट सिम कार्ड एवं 15 नग एक्टिवेट सिम कार्ड तथा 15,000/- रूपए नगद, 2. शैलेन्द्र अहिरवार के कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन, 14 नग एक्टिवेट सिम कार्ड तथा 10,000/- रूपए नगद, 3. अंकित दुबे के कब्जे से 01 नग मोबाईल फोन, 12 एक्टिवेट सिम कार्ड तथा 10,000/- रूपए नगद को बरामद किया गया है एवं आरेापीयों को गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश की जाती है। उपरोक्त कार्यवाही में-निरी0 शनिप रात्रे, निरी कलिम खान,, उनि0 प्रभाकर तिवारी, उनि मनोज पटेल, उनि संजय बरेठ उनि मनोज नायक(साइबर सेल), उनि सागर पाठक, सउनि अवधेश सिंग, सउनि ओ0पी0 परिहार, आर0 1236 विकास यादव, आर 841 रजनीकांत ओगरे, आर 208 महेन्द्र सोनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!