3 जुआड़ी अरपा नदी किनारे जुआ खेलते गिरफ्तार, 51050 नगदी रकम जप्त

बिलासपुर. नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुर, के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयो जुआ ,सट्टा शराब एवं हुक्का बार पर सख्त से सख्त कार्यवाही करना है ,आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर  उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन बिलासपुर  मंजूलता बाज के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक शनिप रात्रे को  दिनांक 18/12/ 2021 को रात्रि में सूचना मिला की तिलक नगर अरपा नदी किनारे कुछ लोग रूपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैंl सूचना पर कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एक टीम थाना सिविल लाइन पुलिस स्टाफ को रवाना किया गया मौके पर पहुंचने पर कुछ जुआडी नदी की ओर भाग गए तथा जुआडी क्रमश 1)विजेंद्र सिंह पिता प्रताप सिंह उम्र 33 साल साकिन तिलक नगर चांटापारा, 2)अमर प्रधान पिता राम प्रधान उम्र 40 साल साकिन डबरी पारा प्रताप चौक, 3)राजेश यादव पिता जेआर यादव उम्र 40 साल राजेंद्र नगर बिलासपुर जुआ खेलते मिले जिनके कब्जे से 52 पत्ती ताश , आधा जला मोमबत्ती, नगदी रकम ₹51050 बरामद किया गया संपूर्ण कारवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक शनिप रात्रे, उपनिरी धर्मेंद्र वैष्णव , प्रधान आरक्षक नरेंद्र डिकसेना ,आरक्षक विकास यादव, सरफराज खान, अमित पोर्ते का विशेष योगदान रहा का विशेष योगदान रहाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!