छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 साल की जेल

बड़वानी. घटना दिनांक 05.02.2022 को सुबह करीबन 9ः00 बजे अभियोक्त्री काँलेज जाने के लिये हनुमान मंदिर के पास बडवानी रोड खड़ी थी तभी आरोपी मंदिर का पुजारी/आरोपी कैलाश अभियोक्त्री के पास आया और अभियोक्त्री के परिवार के बारे में सामान्य बातचीत करने लगा और बोला कि चलो मैं तुम्हारा भविष्य बताता हूं कहकर उसको घर के अंदर ले गया और दरवाजा बंद कर लिया। आरोपी के घर पर कोई नही था तब अभियोक्त्री ने पुछा कि आपके घर पर कोई नही है सभी कहा गये तो आरोपी कैलाश ने बोला कि सभी लोग शादी में गये है इसलिये मैने तुम्हे बुलाया है कहकर उसे नीचे बिठा दिया और आरोपी भी अभियोक्त्री के सामने बैठ गया और और कुछ मंत्र पढने लगा और बोला खडे हो जाओं तो अभियोक्त्रीं खडी हो गई और आरोपी भी खड़ा हो गया और बोला कि और मेरे पैरो पर खडी हो जाओं तो अभियोक्त्री को लगा कि यह कोई पुजा पाठ की विधि होगी इसलिये आरोपी जैसे बोलते जा जा रहा वैसा ही अभियोक्त्री ने किया, फिर बाद पुजारी कैलाश बुरी नियत से अभियोक्त्री के साथ अश्लिल हरकत करने लगा तो अभियोक्त्री जोर से चिल्लाई और पुजारी कैलाश के घर से बाहर निकलने लगी तो कैलाश भी अभियोक्त्री के पीछे पीछे घर के बाहर आया और कहने लगा कि यह बात किसी को बतायी तो मैं तुझे जान से खत्म कर दुंगा। उक्त घटना की रिपोर्ट अभियोक्त्री के परिजनों ने थाना अंजड़ पर दर्ज करवायी। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!