3 युवकों ने मिलकर वनरक्षक की पिटाई की

File Photo

बिलासपुर. जंगल की सुरक्षा में तैनात वन आरक्षक की तीन युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। जमीन में पटक-पटक कर मारपीट की। जिससे उसे चोटे आई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। ग्राम मंझगवा निवासी शिवकुमार यादव पिता बलीराम यादव 45 वर्ष वन परिक्षेत्र रेंज उत्तर व दक्षिण बेलगहना में बीट गार्ड के पद पर पदस्थ है। 17 अगस्त की रात 11 बजे वे ड्यूटी के दौरान दक्षिण बेलगहना से उत्तर बेलगहना की ओर सर्च कर रहे थे। काम्पाटमेंट पी 56 टीपी 1983 कुरदर घाट के पास ग्राम बहेरामुडा आरोपी चंचल सिह उईके 30 वर्ष, जल सिंह उईके व दो अन्य साथी से मुलाकात हुई। आरोपियों ने वन रक्षक के रास्ते रोककर पुछा कि कहां से आ रहे हो। तब उन्होंने ड्यूटी करने की बात की। तीनों आरोपियों ने ड्यूटी के दौरान शराब पीने का आरोप लगाकर गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। नव पदस्थ रेंजरसे सलाह लेने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!