30 जनवरी : जब Kapil Dev ने रचा था इतिहास, Sir Richard Hadlee के रिकॉर्ड की हुई थी बराबरी


नई दिल्ली. भारत को 1983 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के लिए 30 जनवरी की तारीफ बहुत खास है. कपिल ने आज ही के दिन 1994 में सर रिचर्ड हैडली (Sir Richard Hadlee) के 431 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. कपिल ने बैंगलोर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में डॉन अरुणाश्री (Don Anurasiri) के विकेट के साथ इस मुकाम को हासिल किया था.

भारत ने एकतरफा अंदाज में जीता था मैच
भारत ने श्रीलंका को इस मुकाबले में बहुत आराम से एकतरफा अंदाज में हराया था. भारत ने इस मैच की पहली पारी में 541 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 231 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारत ने श्रीलंका को पहली पारी के बाद फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया, जिसके बाद श्रीलंका 215 रनों पर आउट हो गई थी. भारत ने अंत में इस मैच को पारी और 95 रनों से अपने नाम किया.

कप्तान अजहरुद्दीन ने पहली पारी में ठोका था शानदार शतक

श्रीलंका के खिलाफ इस जीत में भारत के बल्लेबाजों का रोल बहुत अहम रहा था. इस मैच में कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार शतक जड़ा था, उन्होंने 108 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि नवजोत सिद्धू (99) और सचिन तेंदुलकर (96) अपने शतकों से चूक गए थे.

1983 में भारत को दिलाया था विश्व कप
कपिल देव भारतीय टीम के उस टीम के कप्तान थे जिसने 1983 में वेस्टइंडीज का हराकर विश्व कप जीता था. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी पारी 140 रनों पर सिमट गई थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!