30 सालों में पहली बार आर्थिक मंदी की चपेट में आया ऑस्ट्रेलिया, कोरोना ने किया बुरा हाल
कैनबरा/सिडनी. दुनिया की सबसे स्थिर अर्थव्यवस्थाओं में से एक ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था कोरोना (Corona) महामारी में धराशायी होती नजर आ रही है. कम से कम पिछले तीस सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था इतनी बड़ी गिरावट दर्ज हुई हो और वो आधिकारिक रूप से आर्थिक मंदी की चपेट में आया हो. जून माह की तिमाही आंकडों के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
ऑस्ट्रेलियन स्टैटिस्टिक्स ब्यूरो की रिपोर्ट जारी
ऑस्ट्रेलियन स्टैटिस्टिक्स ब्यूरो (Australian Bureau of Statistics) के मुताबिक मार्च तिमाही में अर्थव्यवस्था 0.3 फीसदी गिरी थी, लेकिन उसके बाद वैश्विक परिदृश्य बदल जाने और देश में लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों की वजह से जून तिमाही में हालात खराब हो गए. इस दौरान देश में निजी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था धड़ाम हो गई.
वैश्विक महामारी जिम्मेदार
ऑस्ट्रेलियन स्टैटिस्टिक्स ब्यूरो के नेशनल अकाउंट्स हेड मिचेल स्मेड्स ने इसके पीछे वैश्विक महामारी और उससे जुड़ी नीतियों को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि ये 1959 से शुरू हुई देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ी गिरावट है. जो एक तिमाही में 7 फीसदी कम हो गई.
जून 1974 की तिमाही से तीन गुना ज्यादा गिरावट
साल 1974 में ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था गिरी थी. तब जून तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी, लेकिन इस बार तीन गुना से भी अधिक गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इस बीत सरकार ने सामाजिक कल्याण मद में 41.6 फीसदी ज्यादा खर्च किया है, ताकि महामारी से जूझ रही आबादी को राहत प्रदान की जा सके.
निजी क्षेत्र पर सर्वाधिक असर
एबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक निजी क्षेत्र में 17.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जो ट्रांसपोर्ट सेवा, होटल, कैफे और रेस्टोरेंट से जुड़ी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया राज्यों में सबसे ज्यादा खराब स्थिति रही. इन राज्यों में क्रमशः 8.6 और 8.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, तस्मानिया राज्य की हालत भी खराब रही.