February 13, 2025

महाकुंभ के रास्ते पर 300 किलोमीटर लंबा जाम, लाखों श्रद्धालु फंसे

प्रयागराज :  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सफर मुश्किलों भरा हो गया है। रविवार और सोमवार को प्रयागराज की ओर जाने वाले रास्तों पर लगभग 300 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे लाखों श्रद्धालु घंटों तक फंसे रहे। रविवार को भारी भीड़ के कारण पुलिस ने पहले ही मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में सैकड़ों वाहनों को रोक दिया था, जिससे मेले में अधिक भीड़ न पहुंचे। लेकिन सोमवार तक स्थिति और बिगड़ गई, जब सड़कों पर गाड़ियों का रेला उमड़ पड़ा और पूरे रास्ते “दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम” बन गया।

श्रद्धालु भूखे-प्यासे घंटों फंसे

बढ़ते जाम के कारण हजारों श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर दूर ही अपने वाहनों में फंसे रह गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मध्य प्रदेश के कटनी, जबलपुर, मैहर और रीवा जिलों में वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एनटीपीसी लिमिटेड के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में खेलकूद महोत्सव आयोजन
Next post कलेक्टर के सख्य निर्देश पर आबकारी विभाग के कोनी क्षेत्र के गांवों में ताबड़तोड़ कार्रवाई
error: Content is protected !!