31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह

बिलासपुर. 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का गरिमा में समापन समारोह का आयोजन स्थानीय पुलिस परेड मैदान में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री प्रदीप गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के अध्यक्षता में एवं विशिष्ट अतिथि माननीय डॉ0 संजय अलंग कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बिलासपुर तथा माननीय डॉक्टर गौरीदत्त शर्मा कुलपति अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में बैंड पार्टी एवं बेच लगाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया।

समापन समारोह के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा 31वे सड़क सुरक्षा सप्ताह का सप्ताहिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिनांक 11 से 17 जनवरी तक आयोजित किए गए कार्यक्रम प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी. समापन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉक्टर गौरी दत्त शर्मा कुलपति अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर में कहां सड़क सुरक्षा सप्ताह का वृहद आयोजन के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं युवाओं में काफी उर्जा होती है किंतु युवाओं का ही अधिक दुर्घटना होती है यदि वे इस ऊर्जा का इस्तेमाल सही दिशा में या यातायात नियमों के पालन में किया जावे तो निश्चित ही दुर्घटनाओं की संख्या में नियंत्रण होगा शिक्षा का स्तर बढ़ने से निश्चित ही यातायात का भी स्तर सुधरा है लोग यातायात नियमों के प्रति सजग एवं जागरूक होते हैं सड़क सुरक्षा सप्ताह के साथ दिवस आयोजन से निश्चित ही सभी को यातायात नियमों की जानकारी एवं उनके पालन की दिशा में लोग जागरूक होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमान प्रदीप गुप्ता बिलासपुर रेंज बिलासपुर ने कहा सड़क सुरक्षा सप्ताह के बिहाव आयोजन के लिए उन्होंने यातायात पुलिस की टीम एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल को बधाई दी निश्चित ही यह कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है एक साथ एक ही मंच पर विभिन्न प्रतियोगिताएं सांस्कृतिक आयोजन एवं मनोरंजक ढंग से यातायात विषय की जानकारी दिया जाना एक बड़ी बात है जब किसी दूसरे राज्य शहर से कोई व्यक्ति किसी शहर में आता है तो सर्वप्रथम वहां की सड़कें यातायात व्यवस्था एवं यातायात पुलिस के आधार पर ही इस शहर की छवि उसके मन में बनती है इसलिए हम सब मिलकर प्रयास करें कि हमारे भी बिलासपुर शहर की छवि दूसरे शहरों से आने वाले लोगों के सामने छवि अच्छी दूसरे शहरों से आने वाले लोगों के सामने अच्छी छवि हो आज के समापन समारोह में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुति निश्चित ही यह हमारे लिए सालों साल यादगार रहेगा। समापन समारोह में स्कूल एवं कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन की प्रस्तुति की गई जिसमें
1.पुष्पांजलि प्रस्तुति स्वेता नायक की टीम
2.अनुष्का परिहार क्लासिक डांस
3.गुनगुन रावत बालीबुड क्लासिक डांस
4.सौम्य दत्त , देश भक्ति महषि विद्या छात्र
5. उत्कर्ष एवं उन्नति ,डांडिया गरबा
6. निशा गुप्ता ग्रुप छत्तीसगढ़ी डांस
7.भारती ग्रुप , योगडान्स गवर्मेंट स्कूल तिफरा बिलासपुर
8.ग्रुप डांस साउथ कल्चर डांस सेंट जेवियर स्कूल
9. तेलँगाना ग्रुप साउथ कल्चर डांस सेंट जेवियर स्कूल
10.ए0पी0 ब्रदर वेस्तान डांस

31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रथम दिवस में ही विशाल हेलमेट जन जागरूकता रैली का आयोजन माननीय विधायक श्री शैलेष पांडे जी एवं महापौर श्री रामचरण यादव जी अटल श्रीवास्तव जी सहित शहर के प्रबुद्ध जन आयोजन समिति के सदस्य सीनियर डिवीजन एन0सी0सी0 के छात्र-छात्राओं एवं पुलिस के अधिकारी,जवान सभी ने दुपहिया में हेलमेट धारण कर स्थानीय अरपा रिवर यू से प्रारंभ होकर पूरे शहर में भ्रमण कर हेलमेट की आवश्यकता एवं उपयोगिता का संदेश दिया। आयोजित विभिन्न वर्गों के लिए आयोजित यातायात विषयक निबंध स्लोगन पोस्टर पेंटिंग वाद विवाद तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बिलासपुर पुलिस की ओर से अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ऐसे ही गुड समरितान नेक इंसान जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने में सहायता कि उन्हें समापन अवसर पर प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। युवाओं एवं महिला पुरुष के लिए दोनों ही वर्गों में स्लो बाइक रेस का आयोजन पुलिस मैदान में किया गया इसी प्रकार खनिज परिवहन संघ एवं प्रीमियर एकेडमी तथा नायडू डांस क्लास के सामान में से सभी वर्गों के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया सप्ताह के दौरान आम जनता की सुविधा के लिए एक ही स्थान पर वाहन बीमा लर्निंग लाइसेंस आवेदन डिजिटल वाइट कार्ड तथा वाहनों में दुआ उत्सर्जन की जांच शिविर का आयोजन किया गया सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग में चलने वाले वाहन चालकों सवारी बस चालक परिचालक ऑटो चालकों के लिए स्वास्थ शुगर बीपी एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड मैदान में यातायात पुलिस एवं सेल्फी प्वाइंट बनाया गया ।सप्ताह के दौरान बिलासपुर के प्रमुख चौक चौराहे में यातायात शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक का मंचन सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा के बच्चों द्वारा किया गया शहर के प्रमुख चौक चौराहों बाजार परिक्षेत्र रेलवे स्टेशन बस स्टेशन में शिक्षाप्रद फ्लेक्स बैनर लगाए गए तथा पंपलेट का वितरण किया गया पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर ईश्वर सड़क सुरक्षा सप्ताह को पूरे जिले के सभी थानों के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश किए जाने सप्ताह भर जन जागरण अभियान चलाएगा इस क्रम में यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा वर्ष 2020 में जाते हैं शिक्षा के प्रति जन जागरण अभियान स्कूल एवं कॉलेजों में यात्रा शिक्षा कार्यक्रम चलाया जावेगा।

31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह एवं कार्यक्रम समापन अवसर पर जिला पुलिस बल बिलासपुर की ओर से सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विश्वदीपक त्रिपाठी द्वारा किया गया इस अवसर पर बिलासपुर पुलिस सहित अनेक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य,निगम ,लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग, ट्रक मालिक संघ ,मेटाडोर यूनियन, ऑटो यूनियन, एनजीओ, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सहित स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं पुलिस के जवान एवं अधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपोलो प्रबंधन परिवहन पालिक निगम स्वास्थ्य विभाग उच्च शिक्षा शिक्षा विभाग एवं तिरुपुर बाजार रेडियो एफएम ड्रीम होंडा वरुण सुजुकी मोटर कार ट्रक मालिक संघ खनिज परिवहन संघ एवं बस यूनियन एवं सड़क सुरक्षा आयोजन समिति के सदस्य का सहयोग सराहनीय योगदान रहा संपूर्ण कार्यक्रम दौरान मंच का संचालन श्री मुकुंद शर्मा व्याख्याता मिशन उत्तर माध्यमिक शाला एवं डॉ आशीष शर्मा (एनसीसी अधिकारी) डीपी विप्र महाविद्याल एवं कार्यक्रम में समन्वयक श्री अशोक श्रीवास्तव सदस्य आयोजन समिति द्वारा किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!